/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/janhvi-kapoor-param-sundari-2025-08-27-11-42-00.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चा में अगर कोई फिल्म है, तो वो है ‘परम सुंदरी’ (film param sundari). जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (janhvi kapoor and siddharth malhotra film) स्टारर यह फिल्म 29 अगस्त (film param sundari release date)को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के टीज़र के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसकी तुलना शाहरुख खान–दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अर्जुन कपूर–आलिया भट्ट स्टारर ‘2 स्टेट्स’ से करनी शुरू कर दी है. ऐसे में अब फिल्म के लीड एक्टर्स ने इस तुलना पर खुलकर अपनी राय रखी है.
जान्हवी का जवाब: “जनरलाइजेशन सही नहीं” (janhvi kapoor film comparison with chennai express )
जान्हवी ने इस तुलना को लेकर बड़ी ही स्पष्ट राय रखी. उन्होंने कहा “चेन्नई एक्सप्रेस एक हिट और प्रतिष्ठित फिल्म थी. लेकिन उसमें दीपिका ने तमिलियन किरदार निभाया था, जबकि मैं ‘परम सुंदरी’ में केरल से हूं. साउथ इंडिया को एक जैसा दिखाना सही नहीं है. हमारी फिल्म का सेटअप और कहानी बिल्कुल अलग है.”जाह्नवी ने आगे कहा कि ‘2 स्टेट्स’ भी अपनी जगह अलग थी और वो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से पहले रिलीज हुई थी. उनकी नज़र में इस तरह की फिल्में हर साल नहीं बनतीं. जाह्नवी ने ये भी माना कि अगर उनकी फिल्म की तुलना किसी आइकॉनिक फिल्म से हो रही है, तो इसे वो एक “पॉजिटिव कॉम्प्लिमेंट” मानती हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिएक्शन: “ये एक तारीफ है” (param sundari story)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा “हमें इस तुलना से कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि ये एक तारीफ है. मुझे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बहुत पसंद है और मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन हूं. लोग अक्सर पुरानी यादों से जुड़ी चीज़ों को नए प्रोजेक्ट्स के साथ जोड़ते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी फिल्म उनसे मिलती-जुलती है.”सिद्धार्थ ने आगे कहा कि शाहरुख खान ने उस फिल्म में दिल्ली के किसी लड़के का किरदार नहीं निभाया था और वो कहानी पूरी तरह अलग थी. वहीं ‘परम सुंदरी’ में जाह्नवी एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो आधी मलयालम और आधी तमिलियन है. उन्होंने साफ कहा कि तुलना होना सिर्फ एक “सम्मान” है.
क्यों हो रही है तुलना? (param sundari budget)
‘परम सुंदरी’ का टीज़र (film param sundari teaser) देखने के बाद लोगों को इसमें रोमांटिक-ड्रामा और नॉर्थ-साउथ कल्चर का टकराव नज़र आया. यही वजह है कि इसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘2 स्टेट्स’ से जोड़ा गया. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी, इसलिए दर्शक चाहते हैं कि ‘परम सुंदरी’ भी उसी तरह का जादू दिखाए.
FAQ
प्रश्न 1. फिल्म Param Sundari (2025) कब रिलीज होगी?
Param Sundari 29 अगस्त 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्रश्न 2. Param Sundari फिल्म का डायरेक्टर कौन है?
इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है.
प्रश्न 3. Param Sundari के प्रोड्यूसर कौन हैं?
फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है.
प्रश्न 4. फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में कौन-कौन हैं?
Param Sundari में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
प्रश्न 5. Param Sundari किस जॉनर की फिल्म है?
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नॉर्थ और साउथ कल्चर के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है.
प्रश्न 6. फिल्म का म्यूज़िक किसने दिया है?
Param Sundari का म्यूज़िक मशहूर जोड़ी सचिन–जिगर ने कंपोज किया है.
प्रश्न 7. फिल्म का डिस्ट्रीब्यूटर कौन है?
Pen Studios इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है.
प्रश्न 8. Param Sundari का टीज़र/ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर अगस्त 2025 में रिलीज किया गया है.
प्रश्न 9. Param Sundari के गाने किस मूवी के हैं?
सभी गाने Param Sundari फिल्म के ही ओरिजिनल गाने हैं, जिन्हें सचिन–जिगर ने बनाया है.
प्रश्न 10. फिल्म की कहानी क्या है?
कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की है, जो आपस में प्यार में पड़ जाते हैं. दोनों की अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से कई कॉमिक और इमोशनल सिचुएशन्स पैदा होते हैं.
प्रश्न 11. फिल्म की रिव्यू कब आएंगे?
Param Sundari के रिव्यूज़ 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ के बाद सामने आएंगे.
प्रश्न 12. क्या Param Sundari किसी पुरानी फिल्म की रीमेक है?
नहीं, यह कोई रीमेक नहीं है. लेकिन फिल्म की तुलना सोशल मीडिया पर चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों से की जा रही है.
Janhvi Kapoor news | Janhvi Kapoor Film | actor sidharth malhotra movies | Sidharth Malhotra news | Param Sundari Teaser | Param Sundari Release Date | Param Sundari postponed | Param Sundari movie plot storyline
Read More
Shah Rukh Khan On Farah Khan:फराह खान के कुक दिलीप का डांस देख शाहरुख खान ने किया मजेदार कमेंट