/mayapuri/media/media_files/2025/09/30/janhvi-kapoor-2025-09-30-22-11-47.png)
ताजा खबर: Janhvi Kapoor : बॉलीवुड के युवा सितारे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है. इसी बीच पिंकविला को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने अपनी मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया.
श्रीदेवी थीं गोविंदा की बड़ी फैन (Janhvi Kapoor)
जाह्नवी कपूर ने बातचीत में बताया कि उनकी मां श्रीदेवी, कॉमेडी किंग गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थीं. जाह्नवी ने कहा, “मां को गोविंदा का कॉमेडी स्टाइल और उनकी फिजिकलिटी बेहद पसंद थी. जब भी उनकी कोई फिल्म टीवी पर आती थी, मां खूब हंसतीं और एन्जॉय करतीं.”उन्होंने आगे जोड़ा कि श्रीदेवी में खुद भी गजब की कॉमिक टाइमिंग थी. उनकी फिल्में जैसे चालबाज़ और हिम्मतवाला इस बात की गवाही देती हैं कि वे कॉमेडी और इमोशन्स दोनों को शानदार अंदाज में स्क्रीन पर पेश करती थीं.
वरुण धवन का पसंदीदा कॉमेडी स्टार
वहीं वरुण धवन ने भी जाह्नवी की बात से सहमति जताते हुए कहा कि वे भी गोविंदा के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कॉमेडी के क्षेत्र में अक्षय कुमार और सलमान खान का भी नाम लिया. वरुण ने बताया कि उन्हें 2000 के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्मों को देखना बेहद पसंद था.
श्रीदेवी का रिएक्शन ‘जुड़वा 2’ पर
जाह्नवी कपूर ने एक और याद साझा की जब उन्होंने अपनी मां को वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 दिखाते हुए देखा. जाह्नवी ने कहा, “मुझे याद है हम थिएटर में ‘जुड़वा 2’ देख रहे थे और मां ने वरुण को देखकर कहा – इसमें कितनी एनर्जी है, कितना फ्रेश है. वह काफी इंप्रेस हो गई थीं.”इस पर वरुण धवन ने कहा कि उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था. वरुण ने याद किया, “जब मैं श्रीदेवी जी से पहली बार मिला और उन्होंने मुझे ‘जुड़वा 2’ के लिए सराहा, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मेरे पापा (डेविड धवन) ने मुझे फिल्म के लिए तैयार करते वक्त कहा था कि अगर डबल रोल सीखना है तो ‘चालबाज़’ में श्रीदेवी का अभिनय देखकर सीखो, क्योंकि वह बेस्ट है.”
दूसरी बार साथ नजर आएंगे वरुण-जाह्नवी
गौरतलब है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से पहले वरुण धवन और जाह्नवी कपूर फिल्म बवाल में साथ नजर आ चुके हैं, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. यह उनकी दूसरी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को दोनों सितारों की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
FAQ
Q1. फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कब रिलीज़ हो रही है?
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी.
Q2. इस फिल्म में मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?
फिल्म में मुख्य कलाकार हैं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर.
Q3. जाह्नवी कपूर ने अपने मां श्रीदेवी के बारे में क्या बताया?
जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां श्रीदेवी गोविंदा की बड़ी फैन थीं और उनकी कॉमिक टाइमिंग को बहुत पसंद करती थीं.
Q4. वरुण धवन के पसंदीदा कॉमिक एक्टर्स कौन हैं?
वरुण ने गोविंदा, अक्षय कुमार और सलमान खान के नाम लिए और बताया कि वे अक्षय-प्रियदर्शन की फिल्मों के बड़े प्रशंसक हैं.
Q5. श्रीदेवी ने वरुण धवन के बारे में क्या कहा था?
जाह्नवी ने बताया कि जुड़वा 2 देखने के दौरान श्रीदेवी वरुण की एनर्जी और फ्रेशनेस से प्रभावित हुई थीं.
Janhvi Kapoor news | janhvi kapoor movie
Read More
Bigg Boss 19 Nominations: छठे हफ्ते में हुआ बड़ा धमाका, 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
Aasif Sheikh: 35 महिला किरदार निभा चुके हैं आसिफ शेख, बोले "मेरे लिए किरदार..."
Farah Khan YouTube Vlog : फराह खान ने Sunidhi Chauhan को बताया Taylor Swift और Rihanna से भी बेहतर