Advertisment

Jatadhara Trailer: ‘धन पिशाचनी’ बन सुधीर बाबू से लड़ती नजर आएंगी Sonakshi Sinha

ताजा खबर: Jatadhara Trailer: सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे महेश बाबू ने लॉन्च किया. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

New Update
Jatadhara Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jatadhara Trailer: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अब साउथ फिल्मों की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर (Jatadhara trailer) रिलीज़ हो चुका है, जिसे महेश बाबू ने लॉन्च किया. फिल्म में हॉरर, मिस्ट्री और ब्लैक मैजिक के रोमांचक तत्व हैं. सोनाक्षी का इंटेंस अवतार और कहानी की रहस्यमयता दोनों ही दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं.

Advertisment

Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधरा’ का टीजर आउट

पिशाचिनी कि किकदार में दिखी सोनाक्षी सिन्हा 

आपको बता दें सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधारा' का ट्रेलर शुक्रवार, 17 अक्टूबर को रिलीज किया गया, जिसे तेलुगु एक्टर महेश बाबू ने डिजिटली लॉन्च किया. ट्रेलर दर्शकों को एक अंधेरी, माहौल वाली दुनिया से मिलवाता है, जो भारतीय लोककथाओं और सुपरनैचुरल चीजों पर आधारित एक कहानी की ओर इशारा करता है. 'जटाधारा' उन सुपरनैचुरल शक्तियों को दिखाती है जिनका इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जाता है जो बेकाबू ताकतों को बाहर निकाल सकती हैं. ट्रेलर एक पिशाचिनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका रोल सोनाक्षी सिन्हा ने किया है, जो सदियों से सोने के खजाने की रखवाली करती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, जो खजाने की खोज से शुरू होती है, वह खतरे, श्राप और बदला लेने वाली आत्माओं की वापसी से भरी यात्रा में बदल जाती है.

सुधीर बाबू ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने अनुभव

Sudheer Babu

वही लीड एक्टर सुधीर बाबू ने फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, "यह मेरे अब तक के सबसे इंटेंस और चैलेंजिंग रोल्स में से एक है. कहानी की गहराई और उसमें जो एनर्जी है, वह मैंने पहले कभी अनुभव नहीं की. फिल्म में एक्टर्स को मुश्किल रोल दिए गए हैं, क्योंकि वे अंधविश्वास, महत्वाकांक्षा और पुरानी मान्यताओं की मुश्किल दुनिया में आगे बढ़ते हैं".

Sonakshi Sinha New Film Jatadhara: महिला दिवस पर सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म का हुआ एलान, ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस

अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर सोनाक्षी सिन्हा ने कही ये बात

Sonakshi Sinha

सुपरनैचुरल विलेन के रूप में एक खास नए अवतार में दिख रही सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "'जटाधारा' को जो चीज़ पावरफुल बनाती है, वह यह है कि यह सुपरनैचुरल को असली इंसानी भावनाओं में कैसे पिरोती है. यहां डर सिर्फ बाहरी नहीं है, यह कुछ ऐसा है जो कहानी खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिमाग में रहता है". 

7 नवंबर को रिलीज होगी ‘जटाधारा’

Jatadhara

वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी जटाधारा 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में दिव्या खोसला, इंदिरा कृष्णा, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश, झांसी, राजीव कनकला, श्रीनिवास अवसरसाला, रोहित पाठक, नवीन नेनी, रूपा लक्ष्मी, आनंद चक्रपाणि, अलेख्या, सुभलेखा सुधाकर, प्रदीप रावत, श्रीधर रेड्डी, कुमानन एसके और शंकर महास्ता भी हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘जटाधारा’ क्या है? (What is “Jatadhara”?)

‘जटाधारा’ एक तेलुगु सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं.

प्रश्न 2. इस फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who directed the film?)

फिल्म का निर्देशन एक मशहूर साउथ इंडियन डायरेक्टर ने किया है, जिनका नाम जल्द आधिकारिक रूप से बताया जाएगा.

प्रश्न 3. ‘जटाधारा’ का ट्रेलर किसने लॉन्च किया? (Who launched the trailer of Jatadhara?)

इस फिल्म का ट्रेलर सुपरस्टार महेश बाबू ने लॉन्च किया.

प्रश्न 4. फिल्म का जॉनर (शैली) क्या है? (What genre does the movie belong to?)

यह एक हॉरर, मिस्ट्री और ब्लैक मैजिक पर आधारित सुपरनैचुरल थ्रिलर है.

प्रश्न 5. सोनाक्षी सिन्हा का किरदार कैसा है? (What is special about Sonakshi Sinha’s role?)

सोनाक्षी एक रहस्यमयी और दमदार किरदार में दिखेंगी, जो उनके अब तक के रोल्स से बिल्कुल अलग है.

Tags : JATADHARA Trailer | JATADHARA Trailer Launch Event | Jatadhara Trailer Review | Sonakshi Sinha | Sonakshi Sinha film 

Read More

Thanal: अथर्व मुरली की एक्शन थ्रिलर थानल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Pankaj Dheer Prayer Meet: पंकज धीर के प्रेयर मीट में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

Advertisment
Latest Stories