Advertisment

Sardaar ji 3 विवाद के बीच Javed Akhtar ने Diljit Dosanjh को बताया ‘बेचारा’, कहा- 'पैसा इंडियन का डूबेगा, पाकिस्तानी का नहीं'

ताजा खबर: Javed Akhtar ने Diljit Dosanjh और पाकिस्तानी अदाकारा Hania Aamir अभिनीत उनकी नई फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है.

New Update
Javed Akhtar called Diljit Dosanjh bechara amidst the Sardaar ji 3 controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sardaar ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji) को लेकर लगातार विवाद काफी बढ़ता जा रहा हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) के साथ काम करने पर दिलजीत दोसांझ की काफी आलोचना हो रही हैं. वहीं अब गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर (Hania Aamir) अभिनीत उनकी नई फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है. वहीं जावेद अख्तर ने दिलजीत को 'बेचारा' कहते हुए कहा कि सरकार को "स्थिति को थोड़ी सहानुभूति के साथ देखना चाहिए". 

जावेद अख्तर ने दिखाई दिलजीत दोसांझ के प्रति हमदर्दी

Diljit Dosanjh and javed akhtar

आपको बता दें कि फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद परजावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ के प्रति हमदर्दी दिखाई दिखाते हुए कहा कि, "अब क्या करे बेचारा. फिल्म पहले शूट हो चुकी थी. उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा. इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा. तो फिर क्या फायदा".

जावेद अख्तर ने दिया दिलजीत दोसांझ का साथ

Diljit dosanjh

इसके साथ- साथ जावेद अख्तर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि अगर दिलजीत को दोनों देशों के बीच तनाव के बारे में पता होता, तो वह अपनी फिल्म के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस को नहीं चुनते. दिग्गज गीतकार ने आगे कहा कि, "उसे पहले पता होता ये होने वाला है, तो वो थोड़ी ना लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस को. मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस स्थिति को थोड़ी सहानुभूति के साथ देखना चाहिए और कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा मत करना, लेकिन चूंकि आपने ये फिल्म पहले भी बनाई है, तो इसे रिलीज कर दो. लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए". 

सिर्फ विदेशों में रिलीज हुई 'सरदारजी 3' 

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ और  हनिया आमिर के अलावा 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्टर डेनियल खावर, नासिर चिन्योती और सलीम अलबेला और पंजाबी सुपरस्टार नीरू बाजवा भी हैं. फिल्म की कहानी एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो सशस्त्र सैनिकों के साथ यूके में एक प्रेतवाधित महल में जाती है. एक अदृश्य आत्मा द्वारा उन्हें पराजित करने के बाद, मालिक मदद के लिए दोसांझ को बुलाने का फैसला करता है. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं.

इस वजह से फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद

Diljit Dosanjh

बता दें सरदार जी 3 को लेकर यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के आह्वान को फिर से शुरू कर दिया और इसके बाद फ़वाद ख़ान और वाणी कपूर की फ़िल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ रोक दी गई.हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अब एक्सेसिबल नहीं रहे.

Tags : Diljit Dosanjh | Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh New Song | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Sardaar Ji 3 teaser | JAVED AKHTAR | Javed Akhtar controvercy | Javed Akhtar News | Javed Akhtar Movies | Javed Akhtar Latest News | Javed Akhtar News Today

Read More

Shefali Jariwala Last X Post: Shefali Jariwala का आखिरी पोस्ट आया सामने, Sidharth Shukla को गले लगाकर किया था याद

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन से टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर, मीका सिंह और एली गोनी समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Ileana D'Cruz Welcomes Second Baby Boy: इलियाना डिक्रूज ने Michael Dolan संग किया अपने दूसरे बेटे का स्वागत, Priyanka Chopra ने दी बधाई

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी का पुलिस ने दर्ज किया बयान

Advertisment
Latest Stories