ताजा खबर: हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब जावेद अख्तर ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय व्यक्त की.
भोजनालयों को लेकर चल रहे विवाद पर बोले जावेद अख्तर
दरअसल, जावेद अख्तर ने ट्विट पर मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "मुजफ्फरनगर यूपी पुलिस ने निर्देश दिया है कि निकट भविष्य में किसी विशेष धार्मिक जुलूस के मार्ग पर सभी दुकानों, रेस्तराओं और यहां तक कि वाहनों पर मालिक का नाम प्रमुखता से और स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना चाहिए. क्यों? नाजी जर्मनी में वे केवल विशेष दुकानों और घरों पर ही निशान बनाते थे".
मुजफ्फरनगर पुलिस ने लिया ये बड़ा फैसला
बता दें 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरु होने जा रही हैं. ऐसे में मुजफ्फरनगर पुलिस के एसएसपी ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान मालिकों को अपना नाम लिखना होगा. दुकानदार को अपनी दुकान पर दुकान मालिक का नाम लिखना होगा. इसके साथ- साथ सभी दुकानों पर दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होने से कोई भ्रम नहीं रहेगा. होटल, ढाबे, ठेले पर भी नाम लिखा होना चाहिए.
Read More:
डर के सेट पर शाहरुख से नाराज हुए थे सनी देओल, एक्टर ने फाड़ दी थी पैंट
शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन क्यों चाहती थीं सोनाक्षी, जाने वजह!
जब Priyanka Chopra ने शाहरुख के शादी करने वाले सवाल पर दिया था ये जवाब
ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों को Abhishek Bachchan ने दी हवा!