Advertisment

Border 2: Javed Akhtar ने क्यों रिजेक्ट की ‘बॉर्डर 2’, जानें वजह

ताजा खबर: गीतकार जावेद अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ के लिए गीत लिखने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

New Update
Border 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Border 2: 1997 में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का  सीक्वल बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है. वहीं ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और चर्चा बनी हुई है. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसी बीच गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ के लिए गीत लिखने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

Advertisment

'Border 2' के साथ अटैच होगा रणवीर सिंह की 'Dhurandhar 2' का टीजर?

क्यों बॉर्डर 2 का हिस्सा नहीं हैं जावेद अख्तर? (Why is Javed Akhtar not a part of Border 2?)

दरअसल, बॉर्डर 2 के कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं और ज़्यादातर ट्रैक ओरिजिनल गानों के रीवर्क्ड वर्शन हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का एक ग्रुप चाहता था कि जावेद अख़्तर और म्यूज़िशियन अनु मलिक फ़िल्म का हिस्सा हों. अनु बॉर्डर के म्यूज़िशियन थे. जावेद अख्तर ने कहा, “उन्होंने मुझसे फ़िल्म के लिए लिखने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मुझे सच में लगता है कि यह एक तरह का इंटेलेक्चुअल और क्रिएटिव दिवालियापन है. आपके पास एक पुराना गाना है, जिसने अच्छा किया था, और आप उसमें कुछ जोड़कर उसे फिर से लाना चाहते हैं? नए गाने बनाओ या फिर मान लो कि तुम उसी लेवल का काम नहीं कर सकते”.

जावेद अख्तर ने सीक्वल के लिए नए गानों के बारे में क्या कहा?

वहीं जावेद अख्तर ने रीक्रिएट करने की जरूरत के बारे में पूछा और बताया कि अगर नई फ़िल्म बन सकती है, तो नए गाने भी क्यों नहीं बनाए जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, “जो बीत गया, उसे रहने दो. उसे रीक्रिएट करने की क्या ज़रूरत है? हमसे पहले भी एक फ़िल्म आई थी, जो हकीकत (1964) थी. और उसके गाने आम नहीं थे. चाहे वह ‘कर चले हम फ़िदा’ हो या ‘मैं यह सोचकर उसके दर से उठा था’. वे बहुत शानदार गाने थे, लेकिन हमने उनका इस्तेमाल नहीं किया. हमने नए लिखे, हमने बिल्कुल अलग गाने बनाए, और लोगों को वे पसंद भी आए. आप फिर से एक फ़िल्म बना रहे हैं, तो नए गाने बनाइए. आप अतीत पर क्यों निर्भर हैं? आपने मान लिया है कि हम यह नहीं कर सकते. हम अतीत की शान के साथ जिएंगे”.

Akshay Kumar: अक्षय कुमार के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' (When will 'Border 2' release?)

बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट कौन सी हैं? (Who is the star cast of Border 2?)

सनी देओल - इंडिया लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर - 6 सिख से इंडियन आर्मी ऑफिसर
वरुण धवन - इंडिया मेजर होशियार सिंह दहिया, PVC - 3 ग्रेनेडियर्स से इंडियन आर्मी ऑफिसर
दिलजीत दोसांझ - इंडिया Fg ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों, PVC - नंबर 18 स्क्वाड्रन से इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर
अहान शेट्टी - इंडिया लेफ्टिनेंट कमांडर एम. एस. रावत - INS खुकरी से इंडियन नेवी ऑफिसर
मोना सिंह - फतेह की पत्नी
सोनम बाजवा - मंजीत सेखों - निर्मल की पत्नी
मेधा राणा - धनो देवी दहिया - होशियार की पत्नी
अन्या सिंह - रावत की पत्नी
अनुराग अरोड़ा - इंडिया सब-इंस्पेक्टर राम सिंह - 6 सिख से इंडियन आर्मी JCO
परमवीर चीमा - इंडिया सब-इंस्पेक्टर निशान सिंह - 3 ग्रेनेडियर्स से इंडियन आर्मी JCO
गुनीत संधू - इंडिया कैप्टन अंगद सिंह कलेर - फतेह के बेटे, 7 सिख से इंडियन आर्मी ऑफिसर
संजीव चोपड़ा - इंडिया ब्रिगेडियर. गुरबचन सिंह चीमा — फतेह के CO
अली मुगल पाकिस्तान आर्मी ऑफिसर के रोल में
हरदीप गिल फ्लाइट लेफ्टिनेंट तरलोचन सिंह सेखों (रिटायर्ड) के रोल में 
नीता मोहिंद्रा हरबंस कौर सेखों के रोल में — निर्मल की मां
इशिका गगनेजा इंद्रजीत बोपाराय के रोल में — निर्मल की बहन
सुनील शेट्टी (कैमियो) AC भैरों सिंह राठौर, SM के रोल में 
अक्षय खन्ना (कैमियो) 2nd लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भाखरी के रोल में 
सुदेश बेरी (कैमियो) Nb सब. मथुरा दास, SM के रोल में 

Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या जावेद अख्तर ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा नहीं हैं? (Is Javed Akhtar not a part of Border 2?)

उत्तर: जी हां, जावेद अख्तर ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने फिल्म के लिए गीत लिखने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

Q2. जावेद अख्तर ने ‘बॉर्डर 2’ का ऑफर क्यों ठुकराया? (Why did Javed Akhtar decline Border 2?)

उत्तर: जावेद अख्तर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार किया.

Q3. क्या जावेद अख्तर ने खुद इस बात की पुष्टि की है? (Has Javed Akhtar confirmed this himself?)

उत्तर: हां, जावेद अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

Q4. ‘बॉर्डर 2’ कब रिलीज होगी? (When will Border 2 be released?)

उत्तर: ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Q5. क्या जावेद अख्तर ने पहले ‘बॉर्डर’ के लिए काम किया था? (Was Javed Akhtar associated with the original Border?)

उत्तर: हां, जावेद अख्तर पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ से जुड़े रहे थे और उनके गीत काफी लोकप्रिय हुए थे.

Tags : Border 2 Cast | border 2 film | 

Advertisment
Latest Stories