Advertisment

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

ताजा खबर: Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय कुमार की 2017 में रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का मजाक उड़ाया.

New Update
 Jaya Bachchan and Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आए दिन एक्ट्रेस कोई न कोई बयान देती हुई नजर आती हैं. वहीं जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 2017 में रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha) का मजाक उड़ाया और इसके टाइटल पर सवाल उठाए.

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर कही ये बात

Jaya Bachchan qnd Akshay Kumar

आपको बता दें जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्हें फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' देखने में कुछ संदेह है.एक्ट्रेस ने कहा कि, "बस फिल्म का टाइटल देखें. मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी.यह कोई नाम है? क्या यह वाकई एक नाम है?" अपनी बात को जारी रखते हुए जया बच्चन ने दर्शकों से पूछा कि क्या उन्हें ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखने में कोई दिक्कत होगी.जब कुछ लोगों ने हाथ उठाए, तो एक्ट्रेस ने कहा, "इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं. यह बहुत दुखद है.यह तो फ्लॉप है".

साल 2017 में रिलीज हुई थी टॉयलेट: एक प्रेम कथा

Toilet Ek Prem Katha

टॉयलेट: एक प्रेम कथा श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित 2017 की भारतीय हिंदी -भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है .अक्षय कुमार और नीरज पांडे द्वारा सह-निर्मित, फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. 2017 में रिलीज़ हुई टॉयलेट: एक प्रेम कथा केशव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जया (भूमि पेडनेकर) से प्यार करता है और उससे शादी कर लेता है.जब वह उनके घर में शौचालय न होने की शिकायत करती है, तो केशव एक शौचालय बनवाने का फैसला करता है.हालांकि, उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि यह आसान काम नहीं हो सकता था, क्योंकि उसे अपने ही परिवार और पूरे गाँव से धार्मिक आधार पर विरोध का सामना करना पड़ता है.

जया बच्चन का वर्कफ्रंट (Jaya Bachchan Work Front)

Jaya bachchan

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में नजर आएंगी. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित, यह रमेश तौरानी, ​​हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका द्वारा निर्मित है. यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आएगी.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Work Front)

Akshay Kumar

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में स्काई फ़ोर्स में नज़र आए, जिसमें वीर पहाड़िया ने अभिनय की शुरुआत की.दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में सारा अली ख़ान ने भी वीर पहाड़िया की प्रेमिका की भूमिका निभाई.अन्य लोगों के अलावा, निरमत कौर और शरद केलकर भी फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाते नजर आए.एक्टर अगली बार अक्षय कुमार प्रभास की कन्नप्पा में नजर आएंगे.यह फिल्म हमारे इतिहास में गहराई से उतरती है, जिसमें भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट भक्ति के लिए जाने जाने वाले एक श्रद्धेय शैव संत कन्नप्पा नयनार की असाधारण यात्रा को जीवंत किया गया है.मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और एम. मोहन बाबू द्वारा निर्मित, कन्नप्पा एक सिनेमाई चमत्कार साबित होगी, जिसमें पारंपरिक कहानी को अत्याधुनिक तकनीक के साथ मिलाकर एक विस्मयकारी दृश्य प्रस्तुत किया गया है.

Read More

Sunita Williams Return to Earth: चिरंजीवी से लेकर आर माधवन तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर इन स्टार्स ने दी बधाई

Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!

Danish Taimoor News: 'अल्लाह से मिली 4 शादी की इजाजत', पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर के बयान से मचा बवाल

Malaika Arora Video: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद 16 साल के लड़के ने Malaika Arora को किए गंदे इशारे, एक्ट्रेस ने लगाई डांट

Advertisment
Latest Stories