/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/WeN7fSQEz9I0smtl1bo1.jpg)
Rakesh Roshan Interview: 2000 में कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai) की रिलीज के ठीक बाद राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को बुद्धेश गैंग के बदमाशों ने गोली मार दी थी. फिल्म निर्माता बाल- बाल बच गए और उन्हें सरकार द्वारा तुरंत सुरक्षा मुहैया करा दी गई. इस बीच राकेश रोशन ने अब खुलासा किया है कि उन्हें डर था कि उनके सुरक्षाकर्मी ही उनकी हत्या कर सकते हैं.
अपने गार्ड से डरते थे राकेश रोशन
/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/MBEjvEHsP7i1TzlE9F6c.jpg)
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान राकेश रोशन (Rakesh Roshan Interview) ने अपने जीवन के उस मुश्किल समय को याद करते हुए कहा, “चाहे आपके आस-पास कितने भी सुरक्षाकर्मी क्यों न हों, आप अभी भी एक खुला लक्ष्य हैं. अगर कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो सुरक्षाकर्मी कुछ नहीं कर पाएंगे. इस घटना के बाद, मुझे दो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड सौंपे गए, मैं कार में आगे बैठता और वे पीछे बैठते, इससे मैं और भी डर जाता. वो बंदूक के साथ पीछे बैठे हैं. कभी कुछ हो जाए वो पीछे से न मुझे मार दें”.
राकेश रोशन ने कही ये बात
/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/WY9molwS9d63jcNXEwBk.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए राकेश रोशन ने आगे कहा कि कुछ समय बाद उन्हें अपने सुरक्षा घेरे की वजह से घुटन महसूस होने लगी. फिल्म निर्माता ने कहा, "जब मैं बीच पर टहलने जाता था, तो वे दो सुरक्षा गार्ड मेरे साथ होते थे. मुझे लगा कि 'क्या हो रहा है?' इसलिए, मैंने उनसे मेरा सुरक्षा घेरा हटाने का अनुरोध किया. मैं जैसा हूं, वैसा ही ठीक हूं. देखते हैं क्या होता है".
राकेश रोशन पर हमला
/mayapuri/media/media_files/2025/03/19/Z9ZJ7ahhLBYDrkXJI0i7.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जनवरी, 2000 को राकेश रोशन को मुंबई के सांताक्रूज़ में उनके ऑफिस के पास दो हमलावरों ने गोली मार दी थी. एक गोली निर्देशक के बाएं हाथ में लगी और दूसरी उनकी छाती को छूती हुई निकल गई. फिल्म निर्माता को इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी. वहीं बाद में पुलिस जांच से पता चला कि उनकी हत्या का प्रयास बुदेश गिरोह ने किया था, जो जबरन वसूली के पैसे को लेकर रोशन से झगड़ा कर रहा था.
साल 2000 में रिलीज हुई थी 'कहो ना प्यार है'
/mayapuri/media/media_files/2025/01/14/Gyp45qyvPSQRV5QkTvH2.jpg)
कहो ना प्यार है 2000 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक और लेखक राकेश रोशन हैं. इस फिल्म के द्वारा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्मों में अपने अभिनय के सफर को शुरू किया था. इसमें ऋतिक रोशन रोहित और राज की दोहरी भूमिका निभाएं हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी सहित कई स्टार कलाकार शामिल थे. यह फिल्म 2000 की सबसे सफल फिल्म थी. इसे बहुत अधिक पुरस्कार भी मिले. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को पहली बार निर्माता और निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)