Advertisment

Jaya Bachchan Video: पहले झटका बुजुर्ग महिला का हाथ, फिर सुनाई खरी-खोटी, जया बच्चन पर भड़के फैंस

ताजा खबर: दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने व्यवहार को लेकर.

New Update
Jaya Bachchan Video: First she shook the hand of an elderly woman, then scolded her, fans got angry at Jaya Bachchan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने व्यवहार को लेकर. अब एक बार फिर जया बच्चन एक फैन से बदतमीजी करने को लेकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, जया बच्चन दिग्गज (Jaya Bachchan controversy) अभिनेता मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग महिला से हुई जिसका वीडियो (Jaya Bachchan angry) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

फैन पर भड़की एक्ट्रेस 

महिला के साथ जिस तरह से जया (Jaya Bachchan news) ने व्यवहार किया. लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. महिला पर भड़कीं जया बच्चन फिल्मीज्ञान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि हरे रंग के सूट में एक बुजुर्ग महिला जया बच्चन (Jaya Bachchan Troll) को पीछे से कंधे पर थपथपाकर फोटो के लिए बुलाती है, जिससे एक्ट्रेस डर जाती हैं. फिर वह पीछे मुड़कर महिला का हाथ झटक देती हैं. इसी बीच हरे रंग के सूट में दिख रही महिला का पति उन्हें कैप्चर कर रहा था, जिस पर एक्ट्रेस भड़क जाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन गुस्से में महिला के पति से कुछ कह रही हैं. इसके बाद महिला और उसके पति ने उनसे सॉरी कहा और वे वहां से चले गए. सफेद सलवार-सूट में जया का गुस्सैल अवतार देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

जया बच्चन को किया जा रहा ट्रोल

jaya bachchan video

बुजुर्ग महिला के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan Memes) का रवैया लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने कहा, 'ये क्या हो रहा है इस दुनिया में. कितनी घमंडी है वो.' एक ने कहा कि लोग उसके साथ फोटो क्यों खिंचवाते हैं, जबकि उन्हें पता है कि वो पागल है. दूसरे ने उसे बदतमीज कहा है. एक ने कहा, 'वो बेकार औरत है.' एक यूजर ने कहा, 'वो बूढ़ी हो गई है, उसे होश नहीं आया है.' एक ने कमेंट किया, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने वाकई उसे धक्का दिया.' राजनीति के अलावा जया बच्चन फिल्मों में भी सक्रिय हैं. उन्हें आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था.

jaya bachchan

Read More

Sonam Kapoor ने हाउस ऑफ मसाबा की ऑफ-व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा, दिलाई ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की याद

Race 4 को लेकर निर्माता Ramesh Taurani का आधिकारिक बयान सिर्फ 'Saif Ali Khan और Siddharth Malhotra....'

कॉलेज नहीं पूरा किया, फिर भी बने सुपरस्टार! जानिए इन बॉलीवुड एक्टर के बारे में

Bookmyshow ने Kunal Kamra को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया? Shiv Sena ने किया दावा

Advertisment
Latest Stories