Advertisment

Jimmy Shergill Father Death: Jimmy Shergill के पिता Satyajit Shergill शेरगिल का हुआ निधन

ताजा खबर:Jimmy Shergill Father Death: पंजाबी एक्टर जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर 2025 को 90 साल की उम्र में निधन हो गया.

New Update
jimmy Shergill Father Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jimmy Shergill Father Death: बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल (Jimmy Shergill Father Satyajit Shergill Passes Away) का 11 अक्टूबर 2025 को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. परिवार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, अंतिम अरदास 14 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में संपन्न होगी. 

Advertisment

KBC Kid Controversy: KBC जूनियर में इशित भट्ट के बर्ताव ने सबको चौंकाया

आज होगी अंतिम अरदास

Satyajit Shergill

आपको बता दें जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल (Satyajit Shergill Death) पारंपरिक अर्थों में कोई सार्वजनिक व्यक्ति नहीं थे, लेकिन वे कला, संस्कृति और विरासत से जुड़े एक परिवार से ताल्लुक रखते थे. वहीं आज, 14 अक्टूबर को अंतिम अरदास मुंबई के सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में संपन्न होगी.

जसजीत सिंह गिल ने कही ये बात

Jimmy Shergill

जसजीत सिंह गिल के रूप में जन्मे और सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले जिमी ने एक बार 18 साल की उम्र में अपने बाल कटवाने के बारे में बताया था, जिससे उनके माता-पिता के साथ कुछ तनाव पैदा हो गया था. अपने जीवन के उस दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा, "तुम बच्चे हो, गलतियां करते हो; मैंने भी कुछ गलतियां की थीं. किसी ने इस बारे में बात की और बात कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई".

जिमी शेरगिल को हैं अपने माता-पिता से बात न करने का दुख

Jimmy Shergill

जिमी शेरगिल ने कहा कि अपने माता-पिता से बात न करना "ज़्यादा दर्दनाक" होता है और उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने शायद डेढ़ साल के अंदर ही उन्हें माफ कर दिया था. उन्होंने कहा, "शायद यह नियति थी, और यह आपकी योजनाओं से ज़्यादा काम करती है. उस समय, मैं सोच भी नहीं सकता था कि मैं इस इंडस्ट्री में आऊंगा, लेकिन शायद यही लिखा था".

Sunjay Kapur की वसीयत फर्जी, करिश्मा के बेटे का नाम गलत

जिमी शेरगिल का करियर (Jimmy Shergill Career) 

जिमी शेरगिल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में फिल्म मैचस्टिक से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 2000 में रिलीज़ हुई मल्टी-स्टारर फिल्म मोहब्बतें से मिली. इसके बाद उन्होंने हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माई नेम इज़ खान और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी पॉपुलर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. आने वाले समय में जिमी दे दे प्यार दे 2, बुलेट विजय और मिस्टर आई जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. सत्यजीत सिंह शेरगिल कौन थे? (Who was Satyajit Singh Shergill?)

सत्यजीत सिंह शेरगिल बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता थे. वे अपने सरल स्वभाव और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते थे.

प्रश्न 2. सत्यजीत शेरगिल का निधन कब हुआ? (When did Satyajit Shergill pass away?)

उनका निधन 11 अक्टूबर 2025 को 90 वर्ष की आयु में हुआ.

प्रश्न 3. उनकी मृत्यु का कारण क्या था? (What was the cause of his death?)

रिपोर्ट्स के अनुसार, सत्यजीत शेरगिल की मृत्यु उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई.

प्रश्न 4. अंतिम अरदास कब और कहाँ होगी? (When and where will the final prayer (Ardas) be held?)

परिवार ने बताया कि अंतिम अरदास 14 अक्टूबर 2025 को मुंबई के सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में आयोजित की जाएगी.

प्रश्न 5. फिल्म इंडस्ट्री ने कैसे प्रतिक्रिया दी? (How did the film industry react to his passing?)

फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों और प्रशंसकों ने जिमी शेरगिल और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और सत्यजीत शेरगिल को श्रद्धांजलि दी.

Tags : actor jimmy shergill latest news | jimmy shergill movies | Jimmy Shergill struggle story | Jimmy Shergill interview | jimmy shergill Upcoming Web Series

Read More

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में Tanya Mittal के दावों पर Zeishan Quadri ने दी प्रतिक्रिया

Raju Talikote: साउथ एक्टर राजू तालिकोटे का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories