Advertisment

Sunjay Kapur की वसीयत फर्जी, करिश्मा के बेटे का नाम गलत

ताजा खबर: करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की वसीयत में पाई गई गड़बड़ियों पर आपत्ति जताई है. उनके वकील ने आरोप लगाया है कि यह दस्तावेज़ जाली हो सकता है.

New Update
Sunjay Kapur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के निधन के बाद से उनके परिवार में वसीयत और संपत्ति (Sunjay Kapur property case) को लेकर मतभेद जारी हैं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के बच्चे, समायरा (Samaira) और कियान (Kiaan) ने पिता की वसीयत में पाई गई गड़बड़ियों पर आपत्ति जताई है. उनके वकील (Karisma Kapoor lawyer) ने आरोप लगाया है कि इन गलतियों से वसीयत की सच्चाई पर सवाल खड़े होते हैं और यह दस्तावेज़ जाली हो सकता है.

Advertisment

Karisma Kapoor: Sunjay Kapur की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर शुरु हुआ विवाद, बच्चों संग दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची करिश्मा कपूर

वसीयत में संजय कपूर के बेटे का नाम गलत

Sunjay Kapur

दरअसल, सोमवार, 14 अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने करिश्मा के बच्चों की याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू की.20 वर्षीय समायरा और 15 साल के कियान की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने दावा किया कि करिश्मा से संजय की शादी से हुए बच्चों को 'वंचित' करने के लिए वसीयत में जालसाजी की गई है.उन्होंने दावा किया कि वसीयत 'मनगढ़ंत' है और इसमें 'घोर गलतियां' हैं.करिश्मा कपूर के बच्चे संजय कपूर की विधवा प्रिया सचदेव पर वसीयत में हेराफेरी करने का आरोप लगा रहे हैं.

Dhurandhar Song: Ranveer Singh स्टारर धुरंधर का सॉन्ग इस दिन होगा रिलीज

वकील ने संजय कपूर की वसीयत को बताया फर्जी

Karisma and sunjay Kapur Children

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने अदालत में कहा, "यहां उनकी बेटी का पता गलत लिखा गया है.संजय कपूर उनका पता जानते हैं.यह करिश्मा कपूर का कार्यालय का पता है.इस तरह की गलतियां श्री कपूर के स्वभाव से बिल्कुल अलग हैं.उनके अपने बच्चों के साथ बहुत अच्छे संबंध थे.उन्होंने वसीयत में अपनी बेटी का पता गलत कैसे लिखा और अपने बेटे का नाम कई जगहों पर गलत कैसे लिखा. यह वसीयत दिवंगत संजय कपूर का अपमान करती है.यह बहुत ही लापरवाही भरा है".वकील ने ज़ोर देकर कहा कि वसीयत में आभूषणों और क्रिप्टो संपत्तियों सहित विभिन्न संपत्तियों का विवरण नहीं दिया गया है.

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)

Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि करिश्मा अपने पूर्व पति की संपत्ति में हिस्सेदारी (Sunjay Kapur estate timeline) के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही हैं. संपत्ति विवाद में एक और मोड़ तब आया जब संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव की बेटी सफीरा ने कथित तौर पर अपना उपनाम 'चटवाल' हटाकर 'कपूर' अपना लिया था.

साल 2016 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक (Sunjay Kapur and Karisma Kapoor Divorce)

Sunjay Kapur

संजय कपूर  की तीन बार शादी हुई और उनके तीन बच्चे हैं. उनकी पहली शादी 1996 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी और यह चार साल तक चली. इसके बाद उन्होंने 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. इस कपल के दो बच्चे समायरा (19) और कियान (13) हैं. साल 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. साल 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया था. अलग होने के बाद संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी कर ली. इस जोड़े का एक बेटा अजारियस है. अपनी मृत्यु के समय संजय कपूर प्रिया से विवाहित थे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. संजय कपूर कौन थे? (Who is Sunjay Kapoor?) 

संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे.

प्रश्न 2. विवाद किस बात को लेकर है?  (What controversy has arisen after Sunjay Kapoor’s demise?)

संजय कपूर के निधन के बाद उनकी वसीयत और संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया है.

प्रश्न 3. करिश्मा कपूर के बच्चों ने क्या चिंता जताई है? (What did Karisma Kapoor’s children raise concerns about?)

करिश्मा कपूर के बच्चे, समायरा और कियान, ने अपने पिता की वसीयत में कई विसंगतियों की ओर ध्यान दिलाया है.

प्रश्न 4. वकील ने क्या दावा किया है? (What did the lawyer claim about the will?)

वकील का कहना है कि वसीयत में कई ‘स्पष्ट गलतियाँ’ हैं, जो इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करती हैं.

प्रश्न 5. फिलहाल कानूनी स्थिति क्या है? (What is the current legal situation?)

परिवार इस वसीयत की कानूनी रूप से जांच करा रहा है, क्योंकि इसमें फर्जीवाड़े और ग़लत जानकारी के आरोप लगे हैं.

Read More

Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'

Gurmeet Maan: पंजाबी सिंगर गुरमीत मान का हुआ निधन

Tags : Karisma Kapoor children estate case | Karisma kapoor ex-husband | Controversy On Sunjay Kapur Wil | sunjay kapur family | Sunjay Kapur property fued | Sunjay Kapur Property Dispute

Advertisment
Latest Stories