Advertisment

John Abraham की 'The Diplomat' का नया सॉन्ग 'Naina' आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ताजा खबर: The Diplomat song Naina out: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का सॉन्ग 'नैना' मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया हैं. सॉन्ग नैना प्यार और कर्तव्य को दर्शाता हैं.

New Update
 The Diplomat song Naina out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The Diplomat song Naina out: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) जॉन अब्राहम (John Abraham) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म एक महिला को बचाने वाले राजनयिक की यात्रा पर आधारित है. वहीं फिल्म द डिप्लोमैट का दूसरा सॉन्ग 'नैना' (Song Naina Released) मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया हैं.

परिवार के लिए तरसते दिखे जॉन अब्राहम 

आपको बता दें आज, 28 फरवरी 2025 को मेकर्स ने फिल्म 'द डिप्लोमैट' का दूसरा सॉन्ग 'नैना' (Naina) रिलीज कर दिया गया हैं. सॉन्ग नैना प्यार और कर्तव्य को दर्शाता  हैं. इस सॉन्ग को अनुराग सैकिया ने कंपोज किया है और वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने गाया है. कौसर मुनीर द्वारा लिखे गए इस गाने में जॉन अब्राहम अपने परिवार के लिए तरसते हुए दिखाई देते हैं, जो शायद उनसे बहुत दूर हैं. वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, जो स्टार और गाने दोनों की प्रशंसा कर रहे हैं.

जबरदस्त एक्शन करते दिखे जॉन अब्राहम

John Abraham

 'द डिप्लोमैट' के ट्रेलर (The Diplomat Trailer) की शुरुआत एक मुस्लिम महिला के पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में प्रवेश करने से होती है. वह दावा करती है कि उसकी शादी जबरदस्ती की गई है और वह भारतीय नागरिक है. पहले तो जॉन इस बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं होता और बाद में वह उसे भारत वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. पूरी प्रक्रिया गहन और बहुत ही आकर्षक लगती है. फिल्म इस बात पर प्रकाश डालती है कि युद्ध के बजाय चतुराई और बातचीत कैसे नायक के अंतिम हथियार हैं. जॉन अब्राहम वास्तविक जीवन के भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में हैं, जो 'भारत की बेटी' को कैद से छुड़ाने के लिए एक उच्च-दांव मिशन पर निकलते हैं.

फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर जॉन अब्राहम ने शेयर किए अपने विचार

John Abraham
 
फिल्म 'द डिप्लोमैट' के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, "कूटनीति एक युद्ध का मैदान है जहां शब्दों का वजन हथियारों से ज़्यादा होता है. जेपी सिंह की भूमिका निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया का पता लगाने का मौका मिला जहां शक्ति को बुद्धि, लचीलापन और शांत वीरता से परिभाषित किया जाता है. उज्मा की कहानी भारत की ताकत और साहस का प्रमाण है, और मुझे इस प्रेरक यात्रा को स्क्रीन पर जीवंत करने पर गर्व है." 

'द डिप्लोमैट' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव (The Diplomat Release Date)

शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह फिल्म जॉन अब्राहम के लिए एक बदलाव का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने रणनीति, बुद्धि और बातचीत में निहित एक ऐसे किरदार को निभाया है, जिसे उन्होंने बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं निभाया है. द डिप्लोमैट का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम ने किया है. इस फिल्म में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं. बता दें फिल्म पहले 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया हैं. फिल्म द डिप्लोमैट अब 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जॉन अब्राहम हाउसफुल 5 (Housefull 5) में भी नजर आएंगे. 

Read More

Ranveer Allahbadia को लेकर Tanmay Bhat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'कितना खुश था उस दिन'

Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक

'54 का सिंगल आदमी, महिला के चक्कर में…', SS Rajamouli के 'टॉर्चर' से परेशान होकर निर्माता के दोस्त ने किया सुसाइड

Anil Kapoor और Anupam Kher ने Gene Hackman को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा…'

Advertisment
Latest Stories