Advertisment

Jr NTR ने 'War 2' में निगेटिव रोल के लिए ली इतनी भारी रकम, जानकर रह जाएंगे दंग

ताजा खबर: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस

New Update
Jr NTR took such a huge amount for the negative role in 'War 2', you will be stunned to know
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद अब एनटीआर बॉलीवुड के मेगाबजट स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ से एंट्री करने जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में वे पहली बार खलनायक के रूप में नजर आएंगे और उनके एक्शन का अलग ही तेवर देखने को मिलेगा.

6 साल बाद लौट रहा है ‘वॉर’ फ्रेंचाइज़ी का सीक्वल

 Jr NTR

2019 में आई यशराज फिल्म्स की ‘वॉर’ ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया था. अब 6 साल बाद इसका सीक्वल 'वॉर 2' एक और बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. इस बार ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगे जूनियर एनटीआर – लेकिन इस बार वो हीरो नहीं, विलेन हैं. 20 मई 2025 को उनके जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया जिसमें एनटीआर का डार्क और पावरफुल लुक फैंस को चौंकाने के लिए काफी था.

60 करोड़ की तगड़ी फीस!

 Jr NTR

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. पहले चर्चा थी कि उन्होंने 30 करोड़ में डील की है, लेकिन ताज़ा जानकारी के अनुसार उनकी फीस अब दोगुनी हो चुकी है. हालांकि अभी तक ना ही एनटीआर और ना ही यशराज फिल्म्स की तरफ से इस फीस की आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन इंडस्ट्री में इस बात की जोरदार चर्चा है कि 'वॉर 2' उनकी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है.

‘आरआरआर’ के बाद फीस में उछाल

Jr NTR

एस.एस. राजामौली की मेगाहिट फिल्म ‘आरआरआर’ ने जहां एनटीआर को इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलैरिटी दिलाई, वहीं उन्होंने अपनी फीस में भी बड़ा उछाल कर दिया. बताया जाता है कि ‘आरआरआर’ के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपये वसूले थे. लेकिन 'वॉर 2' के लिए उन्होंने 15 करोड़ की बढ़ोतरी करते हुए 60 करोड़ तक पहुंचा दिया है. इससे साफ है कि जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी अपनी शर्तों पर काम करेंगे.

कौन-कौन होंगे 'वॉर 2' का हिस्सा?

War 2

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे. निर्देशन करेंगे अयान मुखर्जी, जो पहले ही 'ब्रह्मास्त्र' जैसी विजुअली रिच फिल्म बना चुके हैं. इस बार कहानी सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं होगी, बल्कि एक खतरनाक खलनायक के साथ जबरदस्त मानसिक टकराव भी देखने को मिलेगा, जिसे निभाएंगे एनटीआर.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

Jr Ntr Film Devara

‘वॉर 2’ के अलावा जूनियर एनटीआर जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान के साथ 'देवरा पार्ट 2' में भी नजर आएंगे. यह फिल्म भी एक बड़े स्तर पर बन रही है और 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है.‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज़ होने के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.

jr ntr birthday, jr ntr father, jr ntr age, jr ntr family, jr ntr relationship with ntr, jr ntr wife, jr ntr biography,Jr NTR latest news | jr ntr new movie | Jr NTR film

Advertisment
Latest Stories