/mayapuri/media/media_files/2025/05/20/kl0Uvt59CA6zKaTlvS19.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी करने के बाद चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपने अभिनय नहीं, बल्कि आने वाली चर्चित फिल्म ओएमजी 3 (Oh My God 3) की शुरुआती तैयारियों को लेकर सुर्खियों में हैं. खबर है कि उन्होंने फिल्म ओएमजी 2 के निर्देशक अमित राय के साथ केरल में फिल्म की कहानी को लेकर लंबी चर्चा की है.
ओएमजी 3 की संभावित कहानी पर गहन विचार-विमर्श किया
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित राय, अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' की शूटिंग के दौरान तीन दिन के गाने की शूटिंग के लिए केरल पहुंचे थे, और उसी दौरान दोनों ने ओएमजी 3 की संभावित कहानी पर गहन विचार-विमर्श किया. एक सूत्र ने बताया, “अमित राय के पास ओएमजी 3 के लिए कई विचार थे, जिन्हें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ साझा किया. दोनों ने मिलकर कहानी को किस दिशा में ले जाया जा सकता है, इस पर विचार किया.”
यह साफ है कि मेकर्स इस लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं. पहले ओएमजी और फिर ओएमजी 2 को दर्शकों से जो प्यार मिला, उसके चलते तीसरे भाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अमित राय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और 2026 के दूसरे भाग में फिल्म फ्लोर पर जा सकती है.इस बार भी फिल्म का अंदाज़ कोर्टरूम सेटिंग में सामाजिक मुद्दों को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में उठाने का ही होगा, जैसा कि पहले दो भागों में देखा गया था. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अक्षय कुमार का किरदार बरकरार रहेगा और नए चेहरों को भी कहानी के अनुसार जोड़ा जाएगा.
वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो 2 अप्रैल 2026 को रिलीज़ के लिए निर्धारित है. इस फिल्म में उनके साथ वामीका गब्बी नजर आएंगी. इसके बाद वह अगस्त 2025 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे. साथ ही फैंस उन्हें 'हाउसफुल 5' में भी देखेंगे, जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.२इस्के अलावा 'ओएमजी 3' को लेकर अभी शुरुआत हुई है, लेकिन यह तय है कि फिल्म सामाजिक मुद्दों को एक बार फिर मजेदार और सोचने पर मजबूर करने वाले अंदाज़ में पेश करेगी. अक्षय कुमार और अमित राय की यह जोड़ी तीसरी बार एक बड़ी हिट देने के लिए कमर कस चुकी है.
akshay kumar movie | akshay kumar news | akshay kumar upcoming movie | Bhooth Bangla Movie
Read More
jacqueliene fernandez :Cannes 2025 में जैकलीन फर्नांडिस का जलवा: नीले गाउन में बिखेरा हुस्न का जादू
Cannes 2025: Mouni Roy और Urvashi Rautela तक, इंडियन हसीनाओं ने लूटी फ्रेंच रिवेरा की महफिल