/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/juhi-chawla-2025-12-17-13-54-24.jpg)
ताजा खबर: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली जूही चावला (Juhi Chawla) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी बेशुमार दौलत है. हुरुन रिच लिस्ट 2025 (Richest actress in India) के मुताबिक, जूही चावला अब भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बन चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो उन्हें न सिर्फ तमाम अभिनेत्रियों, बल्कि कई बड़े पुरुष सितारों से भी आगे ले जाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/Prod/times-special/Bombaytimes/posts/1762958806595/assets/images/1762958949755-juhi%20chawla-289986.png)
इस लिस्ट में जूही चावला ने अक्षय कुमार (2,500 करोड़), ऋतिक रोशन (2,160 करोड़) और अमिताभ बच्चन (1,630 करोड़) जैसे दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत के सबसे अमीर अभिनेता की बात करें तो इस मामले में सिर्फ उनके बिजनेस पार्टनर और पुराने सह-कलाकार शाहरुख खान उनसे आगे हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है.
Read More:15 साल की उम्र में रहमान डकैत ने की थी मां की हत्या ?
फिल्मों से नहीं, बिजनेस से आती है असली कमाई (Juhi Chawla net worth 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/Juhi-Chawla-files-suit-against-the-implementation-of-5G-in-India-first-hearing-on-31st-May-162971.jpg)
दिलचस्प बात यह है कि जूही चावला (Juhi Chawla wealth) की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में नहीं हैं. 90 के दशक में ए-लिस्ट स्टार रहीं जूही ने 2000 के शुरुआती वर्षों में बेटे के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि उन्होंने पूरी तरह अभिनय नहीं छोड़ा, लेकिन उनका फिल्मी काम सीमित हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/vip/08-11-2022_916762juhi-chawla1-576104.jpg)
जूही (juhi chawla latest updates) की हालिया स्क्रीन अपीयरेंस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में देखने को मिली थी. उनकी आखिरी थिएटर रिलीज करीब छह साल पहले आई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ थी.
Read More: एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर—रितेश देशमुख का ऑलराउंडर सफर
शाहरुख खान के साथ प्रोडक्शन और IPL का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/03/23/Juhi-Chawla_Shah-Rukh-Khan-1024x683-742335.jpg)
जूही चावला (Juhi Chawla business ventures) ने 2000 के दशक की शुरुआत में शाहरुख खान और निर्देशक अजीज मिर्जा के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड की शुरुआत की थी. इस बैनर के तहत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अशोका और चलते-चलते जैसी फिल्में बनीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने के कारण यह प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2024/04/Juhi-Chawla-Mehta-Image-via-X-@iam_juhi-1-770x433-353440.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
हालांकि जूही (IPL team) की सबसे बड़ी और सफल बिजनेस पार्टनरशिप शाहरुख खान के साथ 2008 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खरीदने के साथ शुरू हुई. जूही, शाहरुख और उनके पति जय मेहता ने मिलकर करीब 600 करोड़ रुपये में KKR को खरीदा था. शुरुआती संघर्ष के बाद टीम ने शानदार वापसी की और 2024 में IPL जीतने के बाद KKR की वैल्यू बढ़कर करीब 9,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
रियल एस्टेट और अन्य निवेश
(juhi chawla facts)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/juhi-chawla-birthday-2025-11-5550c7771da9472ec395e7f9e2a4709d-3x2-671494.jpg)
जूही चावला और जय मेहता ने भारत और विदेशों में कई प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ में निवेश किया है. मुंबई के मालाबार हिल में उनका समुद्र के सामने स्थित आलीशान घर है. इसके अलावा जूही की हिस्सेदारी सौराष्ट्र सीमेंट जैसी बड़ी कंपनियों में भी है. वह मुंबई में दो लग्ज़री रेस्टोरेंट्स—Rue du Liban और Gustoso—की भी मालकिन हैं.
Read More: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद एक्शन हीरो बनने तक
FAQ
Q1. जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री कब बनीं?
Ans: हुरुन रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बनी हैं.
Q2. जूही चावला की कुल संपत्ति कितनी है?
Ans: जूही चावला की नेटवर्थ करीब 7,790 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Q3. क्या जूही चावला की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं?
Ans: नहीं, उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्में नहीं बल्कि बिजनेस और निवेश हैं.
Q4. जूही चावला ने किन बड़े सितारों को नेटवर्थ में पीछे छोड़ा है?
Ans: उन्होंने अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों को पीछे छोड़ा है.
Q5. जूही चावला से ज्यादा अमीर अभिनेता कौन हैं?
Ans: जूही चावला से ज्यादा नेटवर्थ सिर्फ शाहरुख खान की है.
Read More:चौथे T20 से पहले Gautam Gambhir ने टीम को दिखाई ‘Dhurandhar’, यूज़र्स ने लिए मज़े
juhi chawla instagram | Juhi Chawla news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)