Advertisment

जुनैद खान और खुशी कपूर की Loveyapa का ट्रेलर हुआ लॉन्च, मचा स्यापा

ताजा खबर: 10 जनवरी को मुंबई में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

New Update
LOVEYAPA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

10 जनवरी को मुंबई में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में आमिर खान अपने बेटे जुनैद को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस इवेंट में आमिर, जुनैद और खुशी के अलावा कॉमेडियन किकु शारदा, आशुतोष राणा और निर्देशन अद्वैत चंदन समेत फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी मौजूद रही. 

ऐसे दिखे स्टार्स

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टार्स के लुक की बात करे तो इस इवेंट में आमिर खान कैजुअल लुक में दिखे. वहीँ फिल्म के हीरो जुनैद भी सिंपल लुक में ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जीन्स एंड ऑलिव ग्रीन जैकेट पहने नज़र आए. लेकिन Loveyapa की एक्ट्रेस खुशी रेड ड्रेस में कहर ढाती हुई देखी गई. इवेंट में उनकी अदाओं ने सभी को दीवाना बना दिया. 

ख़ास बात यह है कि ‘लवयापा’ का ट्रेलर उसी थिएटर में लॉन्च किया गया है, जहां आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक का प्रीमियर हुआ था. ये दोनों ही कार्यक्रम मुंबई के फोर्ट चर्चगेट स्थित न्यू एक्सेलसियर मुक्ता ए2 सिनेमा में हुए हैं.

आमिर खान ने कहा

 

एक्टर आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा कि मैंने 1988 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब मेरा बेटा इस फिल्म के साथ अपना सिनेमा का सफर शुरू कर रहा है. फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, “मुझे यह फिल्म पसंद आई. यह बहुत मनोरंजक है. सेलफोन के साथ हमारी जिंदगी किस तरह बदल गई है और इसकी वजह से क्या-क्या अजीबो-गरीब चीजें होती हैं, इसे फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है. सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है.”
 
इस दौरान आमिर खान ने जुनैद के साथ अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि जब मुझे जुनैद ने बताया कि उसे एक्टिंग करनी है, तब मैंने कहा कि अच्छा!, क्योंकि मैं बहुत ही shy पर्सन हूँ और जुनैद भी ऐसा ही है. 

मीडिया सेशन में आमिर ने बाप-बेटे के बोंड के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं हमेशा जुनैद के साथ खड़ा हूँ और मैं और जुनैद घर पर भी ऐसे ही है, जैसे यहाँ है. बाकी काम की बात करूं तो अभी तक जुनैद मेरे पास कोई स्क्रिप्ट लेकर नहीं आया कि क्या मुझे यह करना चाहिए या नहीं, जबकि बाकी फिल्म स्टार अपने बच्चों को मेरे पास भेजते हैं. लेकिन मैं सझता हूँ कि यह अच्छी बात है कि जुनैद को मेरे पास ना आना पड़े. वह खुद फैसला करे कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. 

आमिर खान ने श्रीदेवी को किया याद

कभी आमिर ने ठुकराई थी श्रीदेवी संग फिल्म, अब दोनों के बच्चे जुनैद और खुशी  साथ करेंगे बिग स्क्रीन डेब्यू - aamir khan once rejected film with sridevi  now their children ...

वहीँ आमिर खान ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि वह उनके बहुत बड़े फैन रहे है. वह हमेशा से उनकी एक्टिंग को एडमायर करते थे. आमिर ने बताया कि उनका सपना था कि वह किसी फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम करें. लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं हो पाया. 
इस दौरान आमिर ने कहा, “श्रीदेवी ऐसी एक्टर थी जो पहले तो एक कोने में चुपचाप बैठी रहती थी, लेकिन फिर झट से उठकर एक्शन बोलते ही अपने पूरे फॉर्म में आ जाती थी.”

वहीँ आमिर खान ने आगे कहा, “‘मैंने ‘लवयापा’ देख ली है.  जब मैंने फिल्म में खुशी कपूर को देखा तो लगा कि श्रीदेवी को देखता हूँ. आज श्रीदेवी जी जहां भी होंगी, वह बहुत खुशी होंगी, उन्हें अपनी बेटी खुशी पर गर्व महसूस हो रहा होगा.” आमिर की तारीफ सुनकर खुशी भी इमोशनल हो गईं. 

जुनैद ने कहा


 
जुनैद ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ‘लवयापा’ के बारे में बात की और कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत ही नई तरह की भूमिका है, महाराज से बहुत अलग है. एक अभिनेता के रूप में यह एक चुनौती थी और मैं अपनी पहली नाटकीय रिलीज़ के लिए उत्साहित हूँ.” वहीँ जुनैद ने इस फिल्म को करने का कारण बताते हुए यह भी कहा कि फैंटम स्टूडियो ने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में बनाई है, जिसमें ‘उड़ता पंजाब’ भी शामिल है. 

खुशी ने कहा 


फिल्म की एक्ट्रेस खुशी ने फिल्म के बारे में बताया कि पहले मैं बहुत नर्वस थी. लेकिन सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. वहीँ उन्होंने परफैक्ट रिलेशनशिप के बारे में कहा कि परफैक्ट रिलेशनशिप वहीँ है जहाँ आप एक-दूसरे को समझे. इसमें जेंडर जैसा कुछ भी नहीं है. 

इस दौरान सभी फिल्म स्टार्स ने फिल्म के कॉन्सेप्ट के साथ-साथ नए जमाने के  रिलेशनशिप के बारे में भी बात की. आमिर खान ने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि परफैक्ट पार्टनर और रिलेशनशिप वही होती है जहाँ आप बिना किसी झिझक के अपनी बात बोल पाते हैं.

प्यार लगडा होता है- आशुतोष राणा 

 फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आशुतोष ने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि परफैक्ट रिलेशनशिप वही है, जहाँ आप हर फैक्ट बता सकें. इस दौरान उन्होंने एक बहुत ही खूबसूरत बात कही कि प्यार लगडा होता है, वो अकेले कभी नहीं चल पाता, उसे सम्मान की बैसाखी की ज़रूरत होती है. इसलिए हमें अक्सर प्यार आसमान में दिखाई देता है, क्योंकि वो सम्मान के कंधे पर बैठा होता है. आप जिससे भी प्यार करे अगर आप उसका सम्मान नहीं करते तो आपका रिश्ता 4 दिन से ज्यादा नहीं चल पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि प्यार बदलाव का नहीं, बढ़ाने का विषय है.

 
 


आपको बता दें कि यह जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म है. जुनैद ने 2024 में ‘महाराज’ के साथ ott प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू किया था जबकि खुशी 2023 में नेटफ्लिक्स पर ‘द आर्चीज़’ में नज़र आई थी. 

फिल्म 'लवयापा'  2025 में रिलीज होने वाली एक रोमांटिक ड्रामा है, जो साल 2022 में आई तमिल फिल्म 'लव टुडे'  की हिंदी रीमेक है. ‘लवयापा’ को फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

By- Priyanka Yadav

Read More

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Advertisment
Latest Stories