Advertisment

Kangana Ranaut:MP बनने के बाद बोलीं कंगना ‘सांसद की सैलरी से नहीं चलता घर’

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बेबाक बयानों से राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है. 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट

New Update
Kangana Ranaut
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बेबाक बयानों से राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है. 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद बनीं कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राजनीति को "बहुत महंगा शौक" बताया है. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि सांसद बनने के बाद लोग उनके पास "पंचायत स्तर की समस्याएं" लेकर आ रहे हैं, जिससे वह खुश नहीं हैं.

"राजनीति शौक है, पेशा नहीं"

Kangana Ranaut

मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में कंगना ने कहा,"मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है. अगर आप एक ईमानदार व्यक्ति हैं तो इसे पेशे के रूप में नहीं देख सकते क्योंकि जीवन चलाने के लिए आपको दूसरी नौकरी चाहिए होती है."कंगना का मानना है कि एक सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन (लगभग ₹1.24 लाख प्रति माह) इतना नहीं होता कि इससे घर की ज़रूरतें पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि ड्राइवर, रसोइया जैसे स्टाफ की सैलरी देने के बाद सांसद के पास मात्र ₹50-60 हज़ार ही बचते हैं.

"क्षेत्र का दौरा लाखों में पड़ता है"

 Kangana Ranaut

अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया,"अगर मैं किसी क्षेत्र में जाती हूं और स्टाफ के साथ यात्रा करती हूं, तो खर्च लाखों में आता है. क्योंकि हर जगह 300-400 किलोमीटर दूर होती है."उन्होंने यह भी कहा कि संसद में कई सांसद बिजनेस करते हैं या वकील हैं ताकि उनका खर्च चल सके.

क्या मंत्री पद की उम्मीद थी?

Kangana Ranaut

कंगना से जब पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें कैबिनेट में जगह मिलेगी, तो उन्होंने कहा,"मैं एक सफल करियर से आई हूं – मैं एक फिल्म निर्माता, लेखिका और पद्मश्री प्राप्तकर्ता हूं. मैंने पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया और एक मुश्किल सीट से चुनाव जीता. मुझे लगा था कि मुझे कोई मंत्रालय जरूर मिलेगा."कंगना के मुताबिक, उनकी उपलब्धियां और अनुभव इस बात के लायक थे कि उन्हें मंत्री मंडल में स्थान मिले.

घोषित की थी ₹91.5 करोड़ की संपत्ति

Kangana Ranaut

2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कंगना ने ₹91.5 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी, जिसमें (Kangana Ranaut net worth) ₹28.7 करोड़ की चल संपत्ति और ₹62.9 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इसके बावजूद उन्होंने सांसद पद को आर्थिक दृष्टि से "नुकसान का सौदा" बताया.कंगना ने पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर का भी जिक्र करते हुए कहा कि,"जो लोग मुझसे पहले आए जैसे जावेद अख्तर जी, वे भी अपना काम करते रहते थे. आपको काम करना ही पड़ता है."

kangana ranaut news | kangana ranaut news in hindi | kangana ranaut movies|Kangana Ranaut MP | bollywood news | Entertainment News 

Read More

Shri Shri Ravi Shankar Biopic:Vikrant Massey पहुंचे ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम, श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए कर रहे बड़ी तैयारी

Shilpa Shetty On Marathi Language Row:शिल्पा शेट्टी ने मराठी भाषा विवाद पर दिया शांतिपूर्ण जवाब, बोलीं ‘मैं विवाद को...'

kapil sharma cafe attacked: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां, बब्बर खालसा के आतंकी ने ली जिम्मेदारी, जांच शुरू

Movies Shown Physically Challenged Character:'ब्लैक' से 'फना' तक, जब रिश्तों ने शारीरिक सीमाओं को दी मात

Advertisment
Latest Stories