Advertisment

Shri Shri Ravi Shankar Biopic:Vikrant Massey पहुंचे ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम, श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए कर रहे बड़ी तैयारी

ताजा खबर: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों एक के बाद एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज हुई है,

New Update
Shri Shri Ravi Shankar Biopic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey news) इन दिनों एक के बाद एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज(aankhon ki gustaakhiyan release date) हुई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब विक्रांत अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘व्हाइट’ (Film White) को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर(Shri shri ravi shankar) की जिंदगी और उनके शांति प्रयासों पर आधारित है.

कोलंबिया में होगी 90% शूटिंग

Vikrant Massey

फिल्म ‘व्हाइट’ की खास बात यह है कि इसकी लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में होगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह केवल एक बायोपिक नहीं बल्कि श्री श्री रविशंकर द्वारा कोलंबिया में 52 साल पुराने संघर्ष को खत्म करने में निभाई गई भूमिका पर केंद्रित है. इसी वजह से निर्माता उस ऐतिहासिक सत्यता को बनाए रखने के लिए अधिकांश हिस्सा वहीं शूट करना चाहते हैं.

विक्रांत मैसी की तैयारी

Vikrant Massey

श्री श्री रविशंकर जैसे बड़े और प्रभावशाली व्यक्तित्व को पर्दे पर जीवंत करना आसान नहीं. लेकिन विक्रांत मैसी ने इसके लिए जबरदस्त तैयारी की है. उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने श्री श्री द्वारा शुरू किया गया ‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ भी अटेंड किया. इस दौरान वे ध्यान, प्राणायाम और साधना के जरिए श्री श्री की ऊर्जा और विचारधारा को महसूस करने की कोशिश करते दिखे.उनकी इस यात्रा में उनकी पत्नी शीतल ठाकुर, बेटा वर्दान और फिल्म के निर्माता महावीर जैन भी उनके साथ मौजूद थे.

शारीरिक बदलाव भी किए

Vikrant Massey

विक्रांत ने इस भूमिका के लिए अपने लुक में भी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई है ताकि वह श्री श्री रविशंकर जैसे दिख सकें. साथ ही वह श्री श्री के बोलने के तरीके, मुस्कान, हावभाव, बैठने और चलने की शैली को भी गहराई से आत्मसात कर रहे हैं. इसके लिए वह लगातार श्री श्री के वीडियो, भाषण और इंटरव्यू देख रहे हैं.फिलहाल विक्रांत मैसी अपनी पिछली फिल्म के प्रमोशन्स और पारिवारिक समय के बाद अगस्त 2025 में कोलंबिया रवाना होंगे, जहां ‘व्हाइट’ की शूटिंग शुरू होगी.

बॉलीवुड और कोलंबिया: एक नया अध्याय

Vikrant Massey

यह पहली बार नहीं है जब कोलंबिया और बॉलीवुड का नाता जुड़ा है. 2012 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ का प्रीमियर कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुआ था. वहीं, 2022 में कोलंबिया की राजदूत मारिया कर्मेंसा जरामिल्लो मोंटेस ने यह इच्छा जाहिर की थी कि एक दिन बॉलीवुड फिल्में उनके देश में शूट हों. अब विक्रांत मैसी की ‘व्हाइट’ फिल्म उस सपने को हकीकत में बदल रही है.

Vikrant massey, shri shri ravi shankar, aankhon ki gustaakhiyan, shri shri ravi shankar biopic, vikrant massey movies, vikrant massey career

Read More

Shilpa Shetty On Marathi Language Row:शिल्पा शेट्टी ने मराठी भाषा विवाद पर दिया शांतिपूर्ण जवाब, बोलीं ‘मैं विवाद को...'

kapil sharma cafe attacked: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां, बब्बर खालसा के आतंकी ने ली जिम्मेदारी, जांच शुरू

Movies Shown Physically Challenged Character:'ब्लैक' से 'फना' तक, जब रिश्तों ने शारीरिक सीमाओं को दी मात

Allu Arjun Upcoming Film: Deepika Padukone-अल्लू अर्जुन की फिल्म में हॉलीवुड की एंट्री! Atlee ला रहे हैं इस हॉलीवुड एक्टर को विलेन बनाकर

Advertisment
Latest Stories