/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/3E7OMuulVzCCM320F3U8.jpg)
Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन कोई न कोई बयान देती हुई नजर आती हैं. वहीं अब कंगना रनौत ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में हाल ही में एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह शायद ही कभी इस संपत्ति पर रहती हैं.
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश सरकार की आलोचना की
आपको बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उन्होंने बिजली बिल के बारे में बात की.उन्होंने अत्यधिक बिल को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार की भी आलोचना की.इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.कंगना ने कहा, "इस महीने मेरे मनाली के घर का रा 1 लाख बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं. इतनी दुर्दशा की हुई है.हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है के ये क्या हो रहा है.पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं".
कंगना रनौत ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए कंगना रनौत ने आगे कहा, "ये हम सबका ही दायित्व है, के हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलना है.मैं तो कहूंगी ये भेड़िया ही है, और हमें हमारे प्रदेश को इनकी चंगुल से निकालना है".
'इमरजेंसी' में नजर आई थी कंगना रनौत
कंगना रनौत 2024 में राजनीति में कदम रखेंगी.उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुईं.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और मंडी संसदीय सीट जीतने के बाद से वह पार्टी के समर्थन में मुखर रही हैं.2023 की फिल्म चंद्रमुखी 2 और तेजस के बाद कंगना ने इंदिरा गांधी की बायोपिक इमरजेंसी का निर्देशन, निर्माण और अभिनय किया.यह फ़िल्म 1975 से 1977 तक तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है.सेंसर मुद्दों के कारण फिल्म को काफी देरी के बाद इस साल रिलीज किया गया था.इसे मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में विफल रही.ओटीटी स्पेस में, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Tags : Kanagana Ranaut | kanagana ranout tweet | kanagana ranout latest news | emergency movie true story | EMERGENCY MOVIE Review | emergency movie release date
Read More
Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर