Advertisment

Kantara Chapter 1 Trailer: अधर्म रोकने आ रहा भगवान का दूत, Rishab Shetty की 'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर आउट

ताजा खबर: Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

New Update
Kantara Chapter 1 Trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कंतारा' (Kantara) की प्रीक्वल यानी 'कंतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज कंतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर (Kantara Chapter 1 Trailer) मेकर्स ने रिलीज कर दिया  हैं. ट्रेलर में ऋषभ शेट्टी के पूर्वज की कहानी दिखाई जाएगी गई हैं.

Advertisment

 ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया 'कंतारा चैप्टर 1' का हिंदी ट्रेलर 

hrithik roshan

आपको बता दें ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) का आज, 22 सितंबर को रिलीज किया गया. फिल्म का हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया. मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन ने, तेलुगु ट्रेलर प्रभास ने और तमिल ट्रेलर शिवकार्तिकेयन ने रिलीज किया. "कंतारा: चैप्टर 1" के निर्माताओं ने ट्रेलर में ज्यादा राज नहीं खोले, लेकिन उन्होंने एक रहस्य जरूर बनाए रखा.

पूर्वजों की कहानी सुनाते दिखे ऋषभ शेट्टी 

वहीं कंतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर एक युवा शिव से शुरू होता है जो जंगल के अंदर एक खास जगह पर दैव कोला/भूत कोला प्रदर्शन के दौरान अपने पिता के गायब होने के कारणों के बारे में सवाल करता है. उसे जल्द ही अपने पूर्वजों की कहानी सुनाई जाती है, कि कैसे उत्पीड़न का सामना करते हुए, उन्होंने किसी दैवीय मदद से प्रतिरोध किया. गुलशन देवैया को एक ज़िद्दी और क्रूर राजकुमार के रूप में पेश किया गया है, जबकि रुक्मिणी वसंत एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं, जिनसे शिव के पूर्वज प्रेम करने लगते हैं, जिससे सावधानीपूर्वक गढ़े गए आधिपत्य को खतरा पैदा होता है. ट्रेलर के अंत में ऋषभ का किरदार पहली बार दैव कोला के कब्जे में दिखाई देता है.

फैंस हुए एक्साइटेड 

Kantara Chapter 1

फैंस फिल्म के ट्रेलर को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "शानदार ट्रेलर." दूसरे ने लिखा, "मेरे रोंगटे खड़े हो गए." एक अन्य ने लिखा, "कन्नड़ उद्योग चंदन की एक और 1000 करोड़ी फिल्म...जय कंतारा...जय कर्नाटक." .

2 अक्टूबर को रिलीज होगी 'कंतारा: चैप्टर 1'  (Kantara Chapter 1 Release on 2 October)

Kantara Chapter 1

कंतारा: अ लीजेंड—चैप्टर 1, ऋषभ की 2022 की हिट फिल्म कंतारा का प्रीक्वल है. इसमें वह मुख्य भूमिका में हैं और इसे उन्होंने ही लिखा और निर्देशित किया है. विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में  2 अक्टूबर को  रिलीज होगी. इसका उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए, विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचना है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ किस फिल्म का प्रीक्वल है? (What is ‘Kantara Chapter 1’?)
उत्तर: ‘कांतारा चैप्टर 1’ सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है.

प्रश्न 2: ‘कांतारा चैप्टर 1’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who is playing the lead role in ‘Kantara Chapter 1’?)
उत्तर: फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

प्रश्न 3: इस फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who is the director of the film?)
उत्तर: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ने ही किया है.

प्रश्न 4: ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी किस विषय पर आधारित है? (What is the story of ‘Kantara Chapter 1’ about?)
उत्तर: यह फिल्म कांतारा की पौराणिक और सांस्कृतिक जड़ों को दिखाती है और कहानी के प्रारंभिक अध्याय पर केंद्रित है.

प्रश्न 5: फिल्म कब रिलीज़ होगी? (When will the film release?)
उत्तर: फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में  2 अक्टूबर को  रिलीज होगी.

Tags : Film Kantara Chapter 1 | Kantara Chapter 1 Movie Updates | Rishab Shetty Films | rishab shetty kantara | Rishab Shetty Kantara Director | Rishab Shetty on Kantara

Read More

Nagma Mirajkar: आवेज दरबार पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-'हमारा सफर नौ सालों का है'

Kalyan Dasari: कल्याण दसारी की फिल्म 'Adhira' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, फैंस हैं रिलीज डेट का इंतजार

OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड

Avika Gor and Milind Chandwani Wedding: 'पति पत्नी और पंगा' शो में सात फेरे लेंगे अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, शादी की तारीख आई सामने

Advertisment
Latest Stories