Advertisment

Kapil Sharma ने शुरु की फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की शूटिंग

ताजा खबर: कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2015 में रिलीज हुई थी. वहीं अब कपिल शर्मा ने किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरु कर दी हैं.

New Update
Kis Kisko Pyaar Karoon 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.कपिल शर्मा ने इसी फिल्म के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.फैंस काफी समय से फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि कपिल शर्मा ने किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरु कर दी हैं.

कपिल शर्मा ने शुरु की फिल्म की शूटिंग

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: Kapil Sharma and team begin shoot in Mumbai

आपको बता दें कपिल शर्मा ने हिट कॉमेडी किस किसको प्यार करूं के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की है.फिल्म आधिकारिक तौर पर मुंबई में फ्लोर पर आ गई है.कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फ़िल्म हंसी और अराजकता का एक और डोज देने का वादा करती है.इसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फ़िल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है.

साल 2015 में रिलीज हुई थी किस किसको प्यार करूं

Kis Kisko Pyaar Karoon (2015) - IMDb

किस किसको प्यार करूं अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है .स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनीशुरुआत की. कपिल शर्मा के अलावा साई लोकुर, जेमी,  अरबाज खान, मंजरी फडनीस , सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए.

कपिल शर्मा को मिली थी जान से मारने की धमकी

Kapil Sharma Death Threat: कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच  में जुटी पुलिस - Kapil Sharma get death threats in email saying reply us in  8 hours family

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा को पाकिस्तान से कथित तौर पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं. कपिल के अलावा राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को भी निशाना बनाया गया था. ईमेल में कहा गया है, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है". ईमेल में उनसे "इस संदेश को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ लेने" के लिए कहा गया है. 

कपिल शर्मा का वर्कफ्रंट

कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी, ई-मेल भेज लिखा- तुम पर हमारी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अपने टेलीविजन करियर के अलावा कपिल शर्मा ने फिल्म  'किस किसको प्यार करूं', 'फिरंगी', 'ज़्विगैटो' और 'क्रू' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. कॉमेडियन ने नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लॉन्च किया, जिसमें आमिर खान और रणबीर कपूर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

Read More

Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति

चाकू से हमले के बाद Saif Ali Khan के हॉस्पिटल से घर लौटने पर Shahid Kapoor ने दी प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Shah Rukh Khan ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी अंदाज में दिए होस्टिंग की खास टिप्स

Advertisment
Latest Stories