/mayapuri/media/media_files/2025/01/25/42O6DK9wXapOqZN0Ou8y.jpg)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.कपिल शर्मा ने इसी फिल्म के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.फैंस काफी समय से फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि कपिल शर्मा ने किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरु कर दी हैं.
कपिल शर्मा ने शुरु की फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कपिल शर्मा ने हिट कॉमेडी किस किसको प्यार करूं के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की घोषणा की है.फिल्म आधिकारिक तौर पर मुंबई में फ्लोर पर आ गई है.कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फ़िल्म हंसी और अराजकता का एक और डोज देने का वादा करती है.इसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फ़िल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है.
साल 2015 में रिलीज हुई थी किस किसको प्यार करूं
किस किसको प्यार करूं अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है .स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनीशुरुआत की. कपिल शर्मा के अलावा साई लोकुर, जेमी, अरबाज खान, मंजरी फडनीस , सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए.
कपिल शर्मा को मिली थी जान से मारने की धमकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा को पाकिस्तान से कथित तौर पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं. कपिल के अलावा राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को भी निशाना बनाया गया था. ईमेल में कहा गया है, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है". ईमेल में उनसे "इस संदेश को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ लेने" के लिए कहा गया है.
कपिल शर्मा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अपने टेलीविजन करियर के अलावा कपिल शर्मा ने फिल्म 'किस किसको प्यार करूं', 'फिरंगी', 'ज़्विगैटो' और 'क्रू' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. कॉमेडियन ने नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लॉन्च किया, जिसमें आमिर खान और रणबीर कपूर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.
Read More
Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति
चाकू से हमले के बाद Saif Ali Khan के हॉस्पिटल से घर लौटने पर Shahid Kapoor ने दी प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
Shah Rukh Khan ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी अंदाज में दिए होस्टिंग की खास टिप्स