/mayapuri/media/media_files/2025/01/25/aG3V01SdZYjozYlTzUKW.jpg)
Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फिल्म 'स्काई फोर्स' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
'स्काई फोर्स' ने किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। सैकैनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
देशभक्ति की फिल्में करने पर अक्षय कुमार ने शेयर किए थे अपने विचार
यही नहीं अक्षय कुमार ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान देशभक्ति वाली फिल्में करने के बारे में बात की. एक्टर ने शेयर किया कि, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतने सारे किरदार निभाने का मौका मिला। भगवान बहुत दयालु हैं, मुझे भगवान कृष्ण और भगवान शिव का किरदार निभाने का मौका मिला. मैं और क्या मांग सकता हूं? अगर मुझे इतना प्यारा मौका मिल रहा है, तो आपको लगता है कि मुझे इसे छोड़ देना चाहिए क्योंकि कुछ लोग कहते हैं, 'आप देशभक्ति की फिल्म क्यों करते हो?' क्यों न करें!"
अपने डेब्यू पर बोले वीर पहाड़िया
वहीं वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. यही नहीं वीर पहाड़िया ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी पहली फिल्म, स्काई फोर्स पर काम करना काफी भारी था. मेरे लिए एक वास्तविक जीवन के नायक, स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ा अवसर और जिम्मेदारी है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों में से एक थे, जिसे हमने भारी बाधाओं के बावजूद जीता था.. इस कहानी को भविष्य की पीढ़ियों को बताने की जरूरत है ताकि वे हमारे देश के नायकों ने हमारी आजादी के लिए जो किया है उससे प्रेरित हो सकें".
फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी
दिनेश विजन और अमर कौशिक मैडॉक फिल्म्स के तहत और ज्योति देशपांडे जियो स्टूडियो के तहत स्काई फोर्स का निर्माण करते हैं 'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो 'स्काई फोर्स' के अलावा अक्षय कुमार के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी फिल्में भी हैं.
Read More
Shah Rukh Khan ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी अंदाज में दिए होस्टिंग की खास टिप्स
हमले के बाद Saif Ali Khan का बयान आया सामने
Rajpal Yadav के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे एडमिट
गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर महज 250 रुयये में Sky Force की टिकट कर सकेंगे बुक