Advertisment

कपिल शर्मा ने सनी देओल की इस फिल्म में किया काम, निर्देशक ने दी गाली

ताजा खबर: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बात का खुलासा किया कि वह सनी देयोल की लोकप्रिय फिल्म ‘गदर’ में क आम कर चुके हैं.

New Update
kapil-sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साल 2001 में रिलीज़ हुई सनी देयोल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था, में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी काम किया है. इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया.  

कपिल को डायरेक्टर टीनू वर्मा ने भगा दिया था 

Sunny Deol Kapil Sharma

कपिल शर्मा ने अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बताया कि पंजाब में 'गदर'  की शूटिंग चल रही थी और मेरे पिता पुलिस में थे, उनकी वहां ड्यूटी लगी हुई थी. उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि अगर तुझे ‘गदर’ में काम करना है तो सफ़ेद कुरता पहनकर यहाँ आ जा. मैं जब वहां गया तो वहां एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जीप पर खड़े होकर सीन बता रहे थे.


मैंने एक खाली जगह देखी तो मैं दौड़ गया,  मैं अकेला उस तरफ दौड़ा था और क्रू ने मुझे पकड़ लिया. वह मुझे टीनू वर्मा के पास ले गए जहाँ उन्होंने मुझे कुछ अभद्र शब्द (गाली) कहे. तब मैंने अपनी सफाई देते हुए उन्हें कहा कि एक्शन बोला गया था इसलिए मैं भागा,  लेकिन फिल्म के निर्देशक ने मुझे वहां से भगा दिया. बाद में पता चला था कि सनी देओल तो वहां आए भी नहीं थे.

मौजूद नहीं थे सनी देयोल

एक नहीं दो हजार करोड़ रुपये कमाकर देंगे सनी देओल, मुंह देखते रह जाएंगी  पुष्पा 2, कल्कि 2898 एडी और जवान | Sunny Deol will earn two thousand crore  with his movie

कपिल शर्मा ने इस सीन के बारे में और बताते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मौजूद थे. सनी देयोल का उस दिन वहां कोई सीन नहीं था. 

शूटिंग के लिए ट्रेन पर चढ़ गए कपिल शर्मा

क्या सिर्फ फिल्म प्रमोशन का प्लेटफॉर्म बन गया है The Kapil Sharma Show? -  the kapil sharma show is reduced to film promotion platform only comedy has  disappeared tmovs - AajTak
इस दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि निर्देशक ने कहा कि ‘एक्शन’ बोलते ही ट्रेन के ऊपर चढ़ना है. उन्होंने और उनके दोस्तों ने ऐसा ही किया. लेकिन उन्हें लगा कि इतनी भीड़ में तो उनका सीन नहीं आएगा,  इसलिए वह नीचे उतर गए और उसके बाद यह सब घटित हुआ.  इस शो में ही कपिल ने यह भी बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई तो वो अपने दोस्तों को अपना सीन दिखाने सिनेमाघर ले गए, मगर उनका सीन फिल्म से  काट दिया गया था.

वर्कफ्रंट 

जानिए सबसे अमीर कॉमेडियन कपिल शर्मा सालाना कितना कमाते हैं?
कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट कर रहे हैं. दर्शकों को कपिल का यह शो काफी पसंद भी आ रहा है. 

By Priyanka Yadav

Read More

सलमान ने धमकियों के बीच अपने घर की बालकनी में लगवाए बुलेटप्रूफ शीशे

एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी को कहा जाता था मनहूस!

अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया

आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ

 

Advertisment
Latest Stories