साल 2001 में रिलीज़ हुई सनी देयोल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था, में फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी काम किया है. इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया.
कपिल को डायरेक्टर टीनू वर्मा ने भगा दिया था
कपिल शर्मा ने अपने टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बताया कि पंजाब में 'गदर' की शूटिंग चल रही थी और मेरे पिता पुलिस में थे, उनकी वहां ड्यूटी लगी हुई थी. उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि अगर तुझे ‘गदर’ में काम करना है तो सफ़ेद कुरता पहनकर यहाँ आ जा. मैं जब वहां गया तो वहां एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जीप पर खड़े होकर सीन बता रहे थे.
मैंने एक खाली जगह देखी तो मैं दौड़ गया, मैं अकेला उस तरफ दौड़ा था और क्रू ने मुझे पकड़ लिया. वह मुझे टीनू वर्मा के पास ले गए जहाँ उन्होंने मुझे कुछ अभद्र शब्द (गाली) कहे. तब मैंने अपनी सफाई देते हुए उन्हें कहा कि एक्शन बोला गया था इसलिए मैं भागा, लेकिन फिल्म के निर्देशक ने मुझे वहां से भगा दिया. बाद में पता चला था कि सनी देओल तो वहां आए भी नहीं थे.
मौजूद नहीं थे सनी देयोल
कपिल शर्मा ने इस सीन के बारे में और बताते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान सेट पर अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मौजूद थे. सनी देयोल का उस दिन वहां कोई सीन नहीं था.
शूटिंग के लिए ट्रेन पर चढ़ गए कपिल शर्मा
इस दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि निर्देशक ने कहा कि ‘एक्शन’ बोलते ही ट्रेन के ऊपर चढ़ना है. उन्होंने और उनके दोस्तों ने ऐसा ही किया. लेकिन उन्हें लगा कि इतनी भीड़ में तो उनका सीन नहीं आएगा, इसलिए वह नीचे उतर गए और उसके बाद यह सब घटित हुआ. इस शो में ही कपिल ने यह भी बताया कि जब फिल्म रिलीज हुई तो वो अपने दोस्तों को अपना सीन दिखाने सिनेमाघर ले गए, मगर उनका सीन फिल्म से काट दिया गया था.
वर्कफ्रंट
कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट कर रहे हैं. दर्शकों को कपिल का यह शो काफी पसंद भी आ रहा है.
By Priyanka Yadav
Read More
सलमान ने धमकियों के बीच अपने घर की बालकनी में लगवाए बुलेटप्रूफ शीशे
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी को कहा जाता था मनहूस!
अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ