Advertisment

Karan Aujla on heavy security: करन औजला का खुलासा, क्यों भारी सुरक्षा में जीते हैं पॉपुलर सिंगर

ताजा खबर: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम करन औजला (Karan Aujla) आज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं. उनके गाने झांझर, क्या बात ऐ, तौबा तौबा....

New Update
Karan Aujla on heavy security
Listen to this article
00:00/ 00:00

ताजा खबर: पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम करन औजला (Karan Aujla) आज सफलता की ऊंचाइयों पर हैं. उनके गाने झांझर, क्या बात ऐ, तौबा तौबा जैसे हिट (Karan Aujla song tauba tauba) ट्रैक हर पार्टी और प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच गायक का मन अब भी अपने वतन पंजाब में बसता है. हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में करन औजला ने अपने दिल की बात साझा की.

दुबई में बसे, लेकिन दिल पंजाब में

Karan Aujla

साल 2023 में करन औजला ने अपने परिवार (Karan Aujla family) के साथ कनाडा छोड़कर दुबई शिफ्ट होने का फैसला किया. वजह थी एक सुरक्षित माहौल. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि कनाडा हो या दुबई, ये जगहें कभी उनका ‘घर’ (Karan Aujla home) नहीं बन पाईं. औजला बोले, “मैं पिछले हफ्ते ही पंजाब में था और वहां मुझे जिंदगी की सबसे सुकूनभरी नींद आई. भले ही मैं अब विदेश में रह रहा हूं, लेकिन मेरा दिल अब भी पंजाब में ही बसता है.”

Tauba Tauba' singer Karan Aujla

उन्होंने आगे कहा कि अगर हालात बेहतर हुए, तो वे हमेशा भारत लौटकर अपने गांव में रहना चाहेंगे. “भले ही गांव शहरों से दूर हो, लेकिन मैं वहां रहना पसंद करूंगा. अभी हालात वैसे नहीं हैं, जैसे मैं चाहता हूं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मैं वापस लौट पाऊंगा.”

क्यों लेनी पड़ती है भारी सुरक्षा

Punjabi Singer Karan Aujla
करन औजला ने बातचीत में खुलासा किया कि उनकी सिक्योरिटी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि हकीकत में उनकी सुरक्षा जरूरत है. उन्होंने कहा, “मैं असल में कई मुश्किल हालात झेल चुका हूं. मुझ पर निशाना साधा गया है. मैंने अपनी खिड़कियों से गोलियां गुजरते देखी हैं. ये कोई मज़ाक नहीं है. लोग सच में जान गंवा चुके हैं. इसलिए मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. मैं खुशहाल जिंदगी जीना चाहता हूं और एहतियात बरतना मेरे लिए ज़रूरी है.”

Karan Aujla

बता दें कि 2019 में कनाडा के सरे (Surrey) में करन औजला (Karan Aujla attacked) पर हमला हुआ था. वहीं, 2024 में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (youtuber  Ranveer Allahbadia) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कनाडा में उनके घर पर कई बार गोलियां चलाई गई थीं. इन घटनाओं के बाद उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए दुबई में शिफ्ट होने का फैसला लिया.

म्यूज़िक करियर और नया एल्बम (Karan Aujla music career)

Karan Aujla

खतरों और चुनौतियों से जूझने के बावजूद करन औजला ने अपने करियर को रफ्तार देना जारी रखा है. 22 अगस्त 2025 को उन्होंने अपना नया एल्बम (Karan Aujla new album) P-Pop Culture रिलीज किया. इस एल्बम में 10–11 गाने शामिल हैं, जिन्हें उनके लंबे समय से सहयोगी रहे म्यूज़िक प्रोड्यूसर इक्की (Ikky) ने कंपोज़ किया है.इस एल्बम का ऐलान करन औजला ने 26 जुलाई को मॉन्ट्रियल में अपने सोल्ड-आउट एरीना शो के दौरान किया. शो के बीच में उन्होंने न सिर्फ एल्बम का टाइटल और रिलीज डेट बताई, बल्कि स्टेज पर शानदार विज़ुअल्स के साथ एक कस्टम स्टैच्यू और “P-Pop Culture” नेकलेस भी प्रस्तुत किया.

FAQ

Q1. Karan Aujla कौन हैं?
Karan Aujla (जसकरण सिंह औजला) एक मशहूर पंजाबी गायक, रैपर और गीतकार हैं. वे अपने हिट गानों और यूनिक रैप स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.

Q2. Karan Aujla का जन्म कब और कहाँ हुआ?
Karan Aujla का जन्म 18 जनवरी 1997 को पंजाब के घुराला गांव में हुआ था.

Q3. Karan Aujla की उम्र कितनी है?
Karan Aujla की उम्र 28 साल (साल 2025 के अनुसार) है.

Q4. Karan Aujla की पत्नी कौन हैं?
Karan Aujla की पत्नी का नाम Palak Aujla है. दोनों ने साल 2023 में शादी की थी.

Q5. Karan Aujla के मशहूर गाने कौन-कौन से हैं?
उनके पॉपुलर गानों में Jhanjar, Kya Baat Aa, Softly, Tauba Tauba, White Brown Black शामिल हैं.

Q6. Karan Aujla का नया गाना कौन सा है?
Karan Aujla ने हाल ही में अपना एल्बम P-Pop Culture (2025) रिलीज किया है.

Q7. Karan Aujla को ‘Geeta Di Machine’ क्यों कहा जाता है?
उन्हें यह टाइटल इसलिए दिया गया क्योंकि वे खुद अपने गाने लिखते हैं और लगातार हिट गाने देते हैं.

Q8. Karan Aujla की हाइट कितनी है?
Karan Aujla की लंबाई लगभग 1.75 मीटर है.

Q9. Karan Aujla को कहां फॉलो कर सकते हैं?
आप Karan Aujla को उनके Instagram, YouTube, Twitter (X) और Snapchat पर फॉलो कर सकते हैं.

Q10. Karan Aujla का कॉन्सर्ट कहां होते हैं?
Karan Aujla इंडिया, कनाडा, यूएसए, दुबई और कई अन्य देशों में लाइव कॉन्सर्ट करते हैं.

karan aujla concert | Karan Aujla live performance | karan aujla new song | Tauba Tauba song | Karan Aujla instagram | Karan Aujla family | Karan Aujla age | bollywood news | Entertainment News

Read More

Daisy Shah Boyfriend: "पार्टी में डांस किया तो बरस पड़ा" डेज़ी शाह ने सुनाया टॉक्सिक रिलेशन का दर्द

Tamannaah Bhatia Upcoming movie: तमन्ना भाटिया बनेगीं 'Ragini MMS 3' की लीड?

Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा संग तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का बयान "मेरी तरह कोई...."

Vaani Kapoor Birthday: पिता के खिलाफ जाकर बनाया बॉलीवुड में करियर, आज करोड़ों की मालकिन