/mayapuri/media/media_files/2025/02/17/vZgtvcNw7ZY05NoxQS7k.jpg)
Karan Johar on SS Rajamouli Films: देश के टॉप फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले करण जौहर (Karan Johar) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के बड़े सितारों के साथ काम किया है. वहीं हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्म निर्माण में दृढ़ विश्वास के महत्व पर जोर दिया गया. इसके साथ- साथ उन्होंने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उनकी फिल्मों में लॉजिक की कमी हो सकती है, लेकिन वे दृढ़ विश्वास से प्रेरित होती हैं.
"राजामौली की फिल्मों में लॉजिक की कमी है"- करण जौहर
कोमल नाहटा को उनके यूट्यूब चैनल के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में करण ने कहा, "दृढ़ विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप किसी भी चीज को देखें, खासकर अगर आप बेहतरीन फिल्म निर्माताओं के सफर का विश्लेषण करें, तो आप पाएंगे कि सबसे बड़ी हिट फिल्में दृढ़ विश्वास पर बनी हैं. किसी फिल्म में तर्क मायने नहीं रखता. उदाहरण के लिए राजामौली सर की कोई भी फिल्म ले लीजिए. आपको लॉजिक कहां दिखता है? आपको सिर्फ दृढ़ विश्वास दिखता है. और जब दृढ़ विश्वास सबसे आगे आता है, तो दर्शक भी उस पर विश्वास करते हैं".
करण जौहर ने कही ये बात
इसके साथ- साथ करण जौहर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, "बड़ी फिल्मों को देखें चाहे वह एनिमल हो, आरआरआर हो या गदर ये फिल्में दृढ़ विश्वास के साथ बनाई गई हैं. अगर आप एक हैंडपंप से हज़ारों लोगों को हरा सकते हैं, तो वह दृढ़ विश्वास है, है न? अनिल शर्मा का मानना है कि सनी देओल ऐसा कर सकते हैं. यह शुद्ध दृढ़ विश्वास है. यह ऐसी चीज़ है जो मैं चाहता हूँ कि हर फ़िल्म निर्माता के डीएनए में हो क्योंकि तब, मेरा मानना है, हम किसी भी फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं. समस्या तब उत्पन्न होती है जब आप स्वयं पर संदेह करने लगते हैं, दर्शकों के बारे में गलत अनुमान लगाने लगते हैं, तथा तर्क पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करने लगते हैं”.
करण जौहर की अपकमिंग फिल्में (Karan Johar Upcoming Films)
वहीं अगर करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो निर्माता फिलहाल अपने प्रोडक्शन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ़ मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा, उनके पास कार्तिक आर्यन के साथ तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी भी पाइपलाइन में है. इसके अलावा, अपने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले, वह अक्षय कुमार और आर. माधवन की फ़िल्म केसरी चैप्टर 2 का समर्थन करेंगे.
Read More
Karan Veer Mehra ने Chum Darang को किया प्रपोज, दोनों ने साथ में ऐसे बिताई रात
Masoom 2 में पिता Shekhar Kapur संग काम करेंगी Kaveri Kapur, बोली- 'भाई-भतीजावाद मौजूद है...'
Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म 'Chhaava ' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस तोड़े कई रिकॉर्ड