/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/kareena-kapoor-film-gulzar-2025-09-26-13-43-01.png)
ताजा खबर: Kareena Kapoor film: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान अपने करियर की 68वीं फिल्म लेकर फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म ‘दायरा’ (Film daayra) एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर होगी, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj sukumaran movie) नजर आएंगे. यह दोनों की पहली फिल्म है, जो दर्शकों के लिए खास उत्सुकता का विषय बन गई है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘सैम बहादुर’ से दर्शकों का दिल जीता था.
करीना की खुशी गुलजार साहब से मिलने पर (Kareena Kapoor film)
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और करीना ने सेट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में वे हिंदी सिनेमा के दिग्गज गुलजार साहब के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में करीना की चेहरे की खुशी साफ झलक रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम (kareena kapoor instagram) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “One for the books. Meeting Gulzar saab… मेरे लिए सब कुछ हो गया.” यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इसे खूब पसंद किया.
सेट से बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो
करीना ने सेट से बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) वीडियो भी साझा किया. वीडियो में फिल्म की तैयारियों की झलक दिखाई दी. इसमें करीना स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आईं, वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन पुलिस यूनिफॉर्म में दिखाई दिए. वीडियो में गुलजार साहब भी टीम के साथ बातचीत करते नजर आए. करीना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “डे 1, 68वीं फिल्म ‘दायरा’ विद मोस्ट अमेजिंग मेगना गुलजार और पृथ्वीराज… सेंड लव एंड ब्लैसिंग्स.”
मेघना गुलजार की अलग पहचान
मेघना गुलजार अपने करियर की अगली बड़ी फिल्म ‘दायरा’ के जरिए दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाली हैं. फिल्म में वे एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को पर्दे पर लाएंगी. कहानी को मेघना गुलजार के साथ यश और सीमा ने मिलकर लिखा है. फिल्म का उद्देश्य अपराध और न्याय की असलियत को दर्शकों तक नए नजरिए से पहुंचाना है.
फिल्म की खासियत
‘दायरा’ में दर्शकों को करीना और पृथ्वीराज का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा. फिल्म क्राइम, सजा और न्याय जैसे मुद्दों पर आधारित होगी और समाज की सच्चाइयों को पर्दे पर उतारेगी. मेघना गुलजार की निर्देशन शैली, कहानी की गंभीरता और दोनों स्टार्स का अभिनय इसे एक यादगार क्राइम-थ्रिलर बनाने की संभावना रखता है.
FAQ
Q1. ‘दायरा’ फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं?
Ans: फिल्म में करीना कपूर खान और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं.
Q2. ‘दायरा’ किसकी निर्देशित फिल्म है?
Ans: इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.
Q3. यह फिल्म करीना कपूर की कितनीवीं फिल्म है?
Ans: ‘दायरा’ करीना कपूर की 68वीं फिल्म है.
Q4. फिल्म की शूटिंग कब शुरू हुई?
Ans: फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हो चुकी है.
Q5. फिल्म किस जॉनर की है?
Ans: ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर है.
kareena kapoor news | Kareena Kapoor movie | kareena kapoor upcoming film | Meghna Guljar
Read More
Kartik Aaryan New Film:7 साल बाद कार्तिक-लव की हिट जोड़ी फिर स्क्रीन पर?
Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग डेथ केस में बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी हिरासत में
Diljit Dosanjh Emmy Nomination :दिलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में मिला नॉमिनेशन
Archana Puran Singh Birthday: हंसी की रानी और टेलीविजन की जान