तैमूर और जेह को ये फिल्म दिखाना चाहती हैं Kareena Kapoor Khan

ताजा खबर: करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 25 साल काम किया है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म फेस्टिवल में करीना कपूर खान की कौन- कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी.

New Update
Kareena Kapoor Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 25 साल काम किया है. एक्ट्रेस ने कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं. वहीं करीना कपूर खान के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. यह फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 20 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल में करीना की चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी. यह फेस्टिवल 15 शहरों के 30 सिनेमाघरों में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म फेस्टिवल में करीना कपूर खान की कौन- कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी.

अशोका

Asoka (2001) - Plot - IMDb

अशोका साल  2001 में बनी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और सह-लेखन संतोष सिवन ने किया है. यह फिल्म मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक के शुरुआती जीवन का एक नाटकीय संस्करण है , जिन्होंने तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकांश हिस्सों पर शासन किया था. फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में हैं, उनके साथ करीना कपूर , राहुल देव , डैनी डेन्जोंगपा , हृषिता भट्ट और अजित कुमार स्पेशल भूमिका में हैं.

चमेली

Chameli (2003) - Photos - IMDb

चमेली 2004 में बनी एक भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म में करीना कपूर और राहुल बोस मुख्य भूमिका में हैं इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था. इस फिल्म को तेलुगु में जबीलम्मा (2008) के नाम से बनाया गया था,जिसमें नवनीत कौर और राजीव कनकला मुख्य भूमिका में थे.

कभी खुशी कभी गम

Kabhi Khushi Kabhie Gham... (2001) - Photos - IMDb

कभी खुशी कभी गम साल 2001 की हिन्दी भाषा की पारिवारिक नाटक फिल्म है. यह करण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसका निर्माण यश जौहर ने किया. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर प्रमुख भूमिका निभाते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया था.

ओमकारा 

Omkara (2006) - IMDb

ओमकारा साल 2006 की अपराध-ड्रामा पर आधारित हिंदी भाषा की भारतीय फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशन एवं सह-लेखन किया है. फिल्म शेक्सपियर की कृति 'ओथेलो' का आधुनिक सिनेरूपांतरण है. मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबराॅय एवं करीना कपूर के साथ सह-भूमिकाओं में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु सम्मिलित हैं. 

जब वी मेट

Watch Jab We Met | Prime Video

जब वी मेट साल 2007 की भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे इम्तियाज अली द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और ढिलिन मेहता द्वाराउनके बैनर श्री अष्टविनायक सिने विजन के तहत निर्मित किया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ तरुण अरोड़ा , सौम्या टंडन और दारा सिंह सहायक भूमिकाओं में हैं.

द बकिंघम मर्डर्स

The Buckingham Murders के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने पर हंसल मेहता ने तोड़ी  चुप्पी, कहा- अब मैं ब्रेक...

द बकिंघम मर्डर्स क्राइम थ्रिलर फिल्म है.  फिल्म में करीना ने एक जासूस और मां का किरदार निभाया है जो अपने खुद के बच्चे को खोने के बाद 10 साल के बच्चे की हत्या की जांच करती है. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया हैऔर करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने इसका निर्माण किया है.

अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को ये फिल्में दिखाना चाहती हैं करीना कपूर

करीना कपूर खान ने दो लड़कों की परवरिश के बारे में खुलकर बात की, खुलासा किया  कि तैमूर जेह को परेशान करता है | सेलिब्रिटी समाचार - News9live

वहीं हाल ही में करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कही वह अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान फिल्म जब वी मेट जरुर देखें.

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म

करण जौहर की सीरीज में नजर आएंगी Shweta Tiwari, एक्ट्रेस ने की पुष्टि!

Dayanand Shetty B'day: इंजरी के बाद स्पोर्ट्समैन से बन गए 'इंस्पेक्टर दया',  CID ने दी नई पहचान - cid actor dayanand shetty celebrating 53rd birthday  today - News18 हिंदी

आशुतोष राणा को हुआ कोरोना, 7 दिन पहले लगवाई थी COVID-19 वैक्सीन - actor ashutosh  rana corona virus positivea week after taking vaccine first dose tmov -  AajTak

Siddharth Jadhav | सिद्धार्थने केला दादा कोंडकेंचा लूक; 'चाहते पाहताच  म्हणतात…''द बकिंघम मर्डर्स' के बाद करीना कपूर खान रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी, जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह आदि भी हैं. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Read More:

श्रद्धा और राजकुमार की Stree 3 में पत्रलेखा ने काम करने से किया इनकार

द बकिंघम मर्डर्स के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हंसल मेहता ने तोड़ी चुप्पी

Salman Khan के पिता Salim Khan को मिली धमकी, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

Karan Johar ने की Amitabh Bachchan और Shah Rukh Khan की तारीफ


 

Latest Stories