Advertisment

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध की गाथा सुनाती बॉलीवुड की ये फिल्में

ताजा खबर: कारगिल युद्ध में भारत की विजय के आज 26 साल पूरे हो गए है. आइए विजय दिवस के मौके पर हम आपको बॉलीवुड में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्मों के बारे में बताएंगे.

New Update
Kargil Vijay Diwas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kargil War: कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत की विजय के आज, 26 जुलाई 2025 को 26 साल पूरे हो गए है. 26 जुलाई भारत के इतिहास में वह दिन है जब साल 1999 में करीब 2 महीने तक चले इस कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था.  तब से आज तक इस दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में हर साल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. वहीं बॉलीवुड में भी कारगिल युद्ध से प्रेरणा लेकरकई फिल्में भी बनीं. आइए विजय दिवस के मौके पर हम आपको बॉलीवुड में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्मों के बारे में बताएंगे.

LOC कारगिल (2003)

LOC: Kargil (2003)

साल 2003 में आई जेपी दत्ता की फिल्म 'LOC कारगिल' पूरी तरह से 1999 के युद्ध की कहानी पर केंद्रित है. फिल्म कारगिल युद्ध की जमीनी हकीकत को सामने लाने के साथ-साथ भारतीय सेना के साहस और वीरता को पूरी तरह से दर्शाती है. जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, आशुतोष राणा, सैफ अली खान, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, ईशा देओल, महिमा चौधरी जैसे सितारे  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आए.

धूप (2003)

Dhoop film

साल 2003 में रिलीज हुई अनुज अय्यर की फिल्म 'धूप' में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है. यह फिल्म एक ऐसे कैप्टन की कहानी है जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गया था. फिल्म धूप में संजय कपूर, गुल पनाग, ओम पुरी और रेवती जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए.

लक्ष्य (2004)

Lakshya film

साल 2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'लक्ष्य' को लोगों ने खूब पसंद किया था.  यह फिल्म एक लापरवाह लड़के की कहानी है जो सेना में भर्ती होने के बाद पूरी तरह से बदल जाता है. जब उसे कारगिल युद्ध के बारे में पता चलता है तो उनकी देशभक्ति के प्रति दीवानगी बढ़ जाती है. फिल्म 'लक्ष्य' में ऋतिक और प्रीति के अलावा अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी और ओम पुरी अहम भूमिका निभाते नजर आए. फिल्म लक्ष्य को 25 साल पूरे हो चुके हैं.

टैंगो चार्ली (2005)

Tango Charlie film

साल 2005 में आई फिल्म 'टैंगो चार्ली' में बॉबी देओल, अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस मणिशंकर फिल्म में कुछ अलग-अलग  युद्धों को दिखाया गया था, जिसमें कारगिल युद्ध का भी जिक्र किया गया था.

शेरशाह (2021)

Shershaah film

साल 2021 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म मूल रूप से कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जो अपने साथी की जान बचाते हुए 7 जुलाई 1999 को शहीद हो गए थे. फिल्म  'शेरशाह' विशेष रूप से दिखाती है कि कैसे हमारी सेना के बहादुर सैनिकों ने 16 हजार से 18 हजार फीट ऊंची ठंडी-बर्फीली चोटियों पर चढ़ते हुए दुश्मन पाकिस्तानी सेना को हरा दिया.

शूरवीर (2022)

Shoorveer film

शूरवीर समर खान द्वारा निर्मित और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशितएक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर टेलीविज़न सीरीज है. इसमें रेजिना कैसांद्रा, अरमान रल्हन, मनीष चौधरी , आदिल खान, मकरंद देशपांडे, शिव्या पठानिया और आरिफ ज़कारिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज़ जुगरनॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. 

People also ask:

Why do we celebrate Kargil Vijay Diwas?

Kargil Vijay Diwas is celebrated annually on 26th of July to mark India's victory over Pakistan in the Kargil War of 1999 and honour the bravery of soldiers who sacrificed their lives.

What happened on 26 July 1999?

The Indian soldiers secured victory on July 26, 1999, after a three-month conflict.

Is today Kargil Vijay Diwas?

Kargil Vijay Diwas, observed on July 26 each year, honours the bravery and sacrifice of Indian soldiers in the Kargil War of 1999.

हम कारगिल विजय दिवस क्यों मनाते हैं?

कारगिल विजय दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में और अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की बहादुरी के सम्मान में 26 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाता है.

What is the moral of Kargil Vijay Diwas?

Kargil Vijay Diwas celebrates the unwavering resolve of our armed forces in protecting India's sovereignty and territorial integrity.

Tags : bollywood on kargil war | shershaah kargil war | news hindi | bollywood latest news hindi | bolllywood news hindi in mayapuri | bollywoos news hindi | Bollywood Regional News hindi | bollywood news hindi in mayapuri | Bollywood News hindi | google latest news hindi | google news hindi | gadar 2 news hindi | health news hindi | google trending news hindi | latest news hindi | entertainment news hindi | bhojpuri News Hindi 

Read More

Government Bans OTT platforms: सरकार द्वारा ALTT बालाजी पर बैन लगाने पर Ekta Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, '4 साल पहले ही...'

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने रचा इतिहास, फिल्म ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'

Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट

#news hindi #bolllywood news hindi in mayapuri #Bollywood News hindi #Bollywood Regional News hindi #bollywoos news hindi #bollywood news hindi in mayapuri #entertainment news hindi #google news hindi #latest news hindi #google latest news hindi #bhojpuri News Hindi #bollywood latest news hindi #gadar 2 news hindi #shershaah kargil war #health news hindi #Kargil War #bollywood on kargil war
Advertisment
Latest Stories