Advertisment

Naagzilla: Kartik Aaryan की फिल्म 'नागजिला' हुई पोस्टपोन?

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

New Update
Naagzilla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Naagzilla: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘नागज़िला: नाग लोक का पहला कांड’(Naagzilla) में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह एक रूप बदलने वाले सांप के अनोखे किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और लंबे समय से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने यानी फिल्म को पोस्टपोन करने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisment

Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ

क्यों पोस्टपोन हुई 'नागजिला'?

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, “नागज़िला की शूटिंग अभी भी चल रही है और उम्मीद है कि यह कुछ महीनों में खत्म हो जाएगी. इसके अलावा, यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें भारी VFX है. इसलिए, पोस्ट-प्रोडक्शन में बहुत समय लगेगा. फिल्म के मेकर्स और लीड एक्टर कार्तिक आर्यन इस बात को लेकर बहुत क्लियर हैं कि वे इस प्रोसेस में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. उन्हें पता है कि उनके पास एक खास फिल्म है और वे इसे दर्शकों के सामने पेश करने से पहले इसे ठीक से नर्चर और फाइन-ट्यून करना चाहते हैं. नागज़िला के मेकर्स नई डेट ढूंढ रहे हैं और एक बार डेट पक्की हो जाने के बाद, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी."

कब हुआ था फिल्म का एलान?

करण जौहर ने अप्रैल 2025 में एक नई फिल्म की घोषणा (Naagzilla Movie Announcement) की थी.  करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. इसमें कार्तिक बिना शर्ट के सांपों से भरे एक घर से शहर को देखते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सिर्फ नीली जींस पहनी हुई है और उनकी त्वचा हरे रंग की सांप जैसी है. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर! #नागजिला - नाग लोक का पहला कांड... मज़ा फैलाने आ रहा है. प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद... नाग पंचमी पर". 

Jana Nayagan Postponed: थलापति विजय की फिल्म जना नायकन क्यों हुई पोस्टपोन?

कब रिलीज होने वाली थी 'नागजिला'?

कार्तिक आर्यन ने अप्रैल 2025 में अपनी नई फिल्म 'नागजिला' (Naagzilla) की घोषणा की थी. करण जौहर, महावीर जैन, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा (Mrigadeep Singh Lamba)और सुजीत जैन द्वारा प्रोड्यूस की गई. नाजगिला एक अनोखी एंटरटेनर होने का वादा करती है जो फैंटेसी, लोककथाओं और फुल-ऑन मस्ती का मिश्रण है यह फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनेगी. यह 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होने वाली थी.

किस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे कार्तिक? (Kartik Aaryan Last Films)

वर्क फ्रंट की बात करें को कार्तिक आर्यन को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में देखा गया था. इस रोमांटिक ड्रामा को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और तब से यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह नहीं बना पाई है. क्रिसमस के दिन रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कुल 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आशिकी 3: अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में भी कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे, जो 2026 में आने की उम्मीद है.

Akshay Kumar और Anees Bazmee की फिल्म में नजर आएंगी Raashii Khanna?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘नागज़िला’ किस जॉनर की फिल्म है? (What genre is ‘Naagzilla’?)

‘नागज़िला’ एक क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.

Q2. ‘नागज़िला’ में लीड रोल कौन निभा रहे हैं? (Who is the lead actor in the film?)

फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Q3. कार्तिक आर्यन फिल्म में किस किरदार में दिखेंगे? (. Who is the lead actor in the film?)

वह एक रूप बदलने वाले सांप (नाग) के किरदार में दिखाई देंगे.

Q4. फिल्म का पूरा नाम क्या है? (What is the full title of the film?)

फिल्म का पूरा नाम ‘नागज़िला: नाग लोक का पहला कांड’ है.

Q5. फिल्म की पहले तय रिलीज डेट क्या थी? (What was the originally scheduled release date?)

फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होने वाली थी.

Tags : Naagzilla Movie Announcement | Kartik Aaryan new film Naagzilla | kartik aaryan | kartik aaryan movie | Kartik Aaryan movies | karan johar

Advertisment
Latest Stories