The Great Indian Kapil Show Season 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2(The Great Indian Kapil Show) इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर खूब धूम मचा रहा है. वहीं अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें फिल्म भूल भुलैया 3 की स्टारकास्ट आने वाली है.
विद्या बालन ने कार्तिक को लेकर किया ये खुलासा
बतां देंद ग्रेट इंडियन कपिल शो का आने वाला एपिसोड कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण होने वाला है, क्योंकि भूल भुलैया 3 के कलाकार शो में ढेर सारी मस्ती और हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा दिवाली स्पेशल एपिसोड के लिए कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, अनीस बज्मी और राजपाल यादव सहित पूरी कास्ट को होस्ट करेंगे. शो के निर्माताओं ने अब एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कार्तिक की लव लाइफ पर भी ध्यान दिया. नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो की शुरुआत कलाकारों के डरावने अंदाज से होती है, क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम कलाकारों के लिए एक डरावने स्वागत की व्यवस्था करती है. जैसे ही कपिल कलाकारों के साथ 'सच के पटाखे' गेम सेगमेंट खेलते हैं, कार्तिक 'सच' चुनते हैं और विद्या बालन जल्दी से पूछती हैं "उसका नाम क्या है?"
कार्तिक की मां ने अपने बेटे को लेकर कही ये बात
वहीं प्रोमो वीडियो में विद्या बालन कार्तिक आर्यन को उनकी हालिया गर्लफ्रेंड के बारे में चिढ़ाते हुए. असली मज़ा तब शुरू होता है जब कार्तिक की मां माइक पर उनकी लव लाइफ पर चर्चा करते हुए कहती हैं, "किस किस का नाम लोगे, एक हो तो बोलो!" जिसे सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, 'भूल भुलैया 3' के सितारे हॉरर और ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बो लेकर आ रहे हैं.' आप इस एपिसोड को 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
दीवाली पर रिलीज होगी फिल्म 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन दो मंजुलिकाओं से भिड़ेंगे, जिनके किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित निभाएंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का किरदार तृप्ति डिमरी निभाती हुई नजर आएंगी. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के अलावा फिल्म में शानदार सपोर्टिंग कास्ट है, जिसमें राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा और अन्य शामिल हैं. यही नहीं 'भूल भुलैया 3' का सामना रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होगा.