Advertisment

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

ताजा खबर: Kesari Chapter 2 Release: केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने फैंस से स्पेशल रिक्वेस्ट की हैं.

New Update
Kesari Chapter 2 Release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kesari Chapter 2 Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर माधवन (R Madhavan)और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग आखिरकार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज (Kesari Chapter 2 Release) हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने फैंस से स्पेशल रिक्वेस्ट की हैं 

अक्षय कुमार ने फैंस से की ये अपील

R Madhavan and akshay kumar

दरअसल, अक्षय कुमार ने स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "जब आप यह फिल्म देखने आएं, तो इसकी शुरुआत को मिस न करें. यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के शुरुआती 10 मिनट सबसे महत्वपूर्ण हैं. मुझे यकीन है कि यह फिल्म आपके कैमरे के जरिए आप तक पहुंचेगी. जिन लोगों ने इस फिल्म को देखने का फैसला किया है, उन्हें पता होगा कि यह फिल्म देर से नहीं आई है. यह सही समय पर आई है. और इस फिल्म के 10 मिनट वहीं से शुरू होते हैं".

अक्षय कुमार ने फैंस से कही थी ये बात

Akshay Kumar

इससे पहले अक्षय कुमार ने दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक और अनुरोध किया. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि कृपया अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर संवाद को सुनें. यह बहुत मायने रखेगा. अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करने की कोशिश करेंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमानजनक होगा. इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फोन दूर रखें".

18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी हैं केसरी 2

Akshay Kumar, R Madhavan and Ananya Panday

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय, जो सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. आर माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, के बीच एक गहन कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है. उनके अलावा, अनन्या पांडे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. करण जौहर ने इसका निर्माण किया है.

Tags : Kesari Chapter 2 Release Date | Kesari Chapter 2 Review | Kesari Chapter 2 Special Screening | Kesari: Chapter 2 Trailer | kesari 2 | KESARI 2 press conference | kesari 2 full movie | kesari 2 movie | Kesari 2 Review | kesari 2 teaser | kesari 2 trailer | Akshay Kumar Film

Read More

Costao Trailer Out: आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग को रोकने में कामयाब हो पाएंगे Nawazuddin Siddiqui!

Gauri Khan Restaurant Torii: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किया का दावा, Shah Rukh Khan और गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा 'नकली' पनीर

Ramayana Latest Update: Jaideep Ahlawat ने ठुकराई रणबीर कपूर की 'रामायण', एक्टर को ऑफर हुआ था ये रोल

Ranveer Allahbadia ने किया Samay Raina का समर्थन, बोले- 'पिक्चर अभी बाकी है'

 

Advertisment
Latest Stories