Advertisment

Koffee With Karan 9: चैट शो की वापसी तय! जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगा सीजन 9

ताजा खबर: करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां मिलती हैं. इसके 8 सीजन सफल साबित हुए हैं.

New Update
Koffee With Karan 9: Chat show's return confirmed! Know when and where season 9 will stream
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:Karan Johar new show 2025: करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण ( Koffee With Karan latest update) में फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां मिलती हैं. इसके 8 सीजन सफल साबित हुए हैं. उनके शो में ज्यादातर बी-टाउन सितारे मेहमान बनकर आ चुके हैं. इस शो को देखने वालों को पता होगा कि करण की बातचीत थोड़ी अलग होती है. वह फिल्मी सितारों से उनकी लव लाइफ और अफेयर से जुड़े सवाल बेबाकी से पूछते हैं. अब इसके नए सीजन पर बड़ा अपडेट आया है.

जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी कर सकता है

Koffee With Karan

करण जौहर ने 17 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कॉफी विद करण के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि कॉफी विद करण जल्द ही नए सीजन के साथ वापसी कर सकता है. आइए जानते हैं फिल्म निर्माता और निर्देशक करण ने इस पॉपुलर शो के बारे में क्या कहा है. 

सीजन 9 पर क्या बोले करण जौहर? 

 'कॉफी विद करण'

करण जौहर इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त इसका जवाब देते हुए फिल्ममेकर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये सीजन 8 नहीं, बल्कि सीजन 9 है. बहुत जल्द आपके डिजिटल डेस्कटॉप पर.' करण के इस जवाब ने शो लवर्स का उत्साह दोगुना कर दिया है.

शो का फॉर्मेट अलग होगा

Koffee With Karan Season 9

करण ने कॉफी विद करण के फॉर्मेट के बारे में भी बात की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में कुछ नए बदलाव किए जा सकते हैं. करण का कहना है कि 'रैपिड फायर राउंड' को हटाए जाने की संभावना है, क्योंकि अब वो खुद इसे बोरिंग मानते हैं. इसे हटाया जा सकता है, क्योंकि अब वो खुद इसे बोरिंग मानते हैं.

कॉफी विद करण 9 कब शुरू हो सकता है?

Karan Johar | 'Koffee with Karan': 7 controversies to revisit ahead of  Season 7 on Disney+Hotstar - Telegraph India

2004 से चल रहा कॉफी विद करण ( KWK Season 9 release date) शो सबसे पॉपुलर चैट शो है. इसमें बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारे नजर आ चुके हैं. करण के बेबाक सवाल, मजेदार बातें और गॉसिप इस शो को खास बनाती हैं. सीजन 9 की शुरुआत के बारे में बात करते हुए, पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शो 2025 की दूसरी छमाही में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है.

Read More

व्हाइट बॉडीफिट आउटफिट में Kriti Sanon का स्टनिंग लुक, फैंस बोले- 'एलीगेंस की मूरत!'

No Entry 2: Varun, Arjun और Diljit की मस्तीभरी तिकड़ी में Tamannaah Bhatia की एंट्री, कॉमेडी का डोज होगा डबल

Hai Junoon teaser: जब सुरों की लड़ाई में भिड़े Jacqueline और Neil, देखें दमदार झलक

Karan Johar ने Weight Loss पर चल रही अटकलों पर तोड़ी चुप्पी '‘दवा’ के जरिए..'

Advertisment
Latest Stories