Advertisment

Nupur- Stebin: बहन नूपुर की हल्दी में ढोल पर जमकर नाचीं Kriti Sanon

ताजा खबर: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की हल्दी सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कृति सेनन अपनी बहन के खास दिन पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.

New Update
Nupur- Stebin
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Nupur- Stebin: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) 11 जनवरी को उदयपुर में अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस खास सेलिब्रेशन में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी रहेगी. उदयपुर में शादी की रस्मों की शुरुआत बेहद गर्मजोशी और रंग-बिरंगे माहौल के साथ हो चुकी है, जहां कपल ने एक शानदार हल्दी सेरेमनी होस्ट की. यह सेरेमनी देखते ही देखते हाई-एनर्जी संगीत नाइट में बदल गई, जिसकी सबसे बड़ी खासियत कृति सेनन और नूपुर सेनन की जोशीली परफॉर्मेंस रही, जिसने जश्न का माहौल और भी खुशनुमा बना दिया.

Advertisment

Nupur Sanon- Stebin ben: कृति सेनन की बहन नूपुर ने स्टेबिन बेन से की सगाई

अपनी बहन की हल्दी पर कृति सेनन ने किया जमकर डांस (Kriti Sanon and Nupur Sanon perform at her sangeet)


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर नूपुर और स्टेबिन बेन की हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए हैं जिसमें पूरा परिवार मस्ती करता दिख रहा है. एक वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर और दोस्तों के साथ फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स' के गाने "सजना जी वारी वारी" पर डांस करती दिख रही हैं.

Jana Nayagan Thalapathy Vijay: ‘जन नायकन’ की रिलीज टलने पर मेकर्स ने जताया दुख

पवन सिंह के गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' एक्ट्रेस ने दी शानदार परफॉर्मेंस 

वहीं सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें एक्ट्रेस एक्टर वरुण शर्मा के साथ एक भोजपुरी गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वरुण और कृति ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' पर शानदार डांस किया.इस दौरान वरुण ब्लैक डिजाइनर शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं कृति लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं नूपुर और स्टेबिन कृति की परफॉर्मेंस का मजा लेते दिख रहे हैं.

Parineeti Chopra: मां बनने के बाद पोस्टपार्टम से क्यों जूझ रहीं हैं परिणीति चोपड़ा?

बेटी की हल्दी पर इमोशनल हुई एक्ट्रेस की मां और बहन


इसके साथ- साथ एक अन्य वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर के लिए पंजाबी गाना 'दिल तू जान तू' गाती दिख रही हैं. इस वीडियो में कृति की मां भी उनके साथ दिख रही हैं. स्टेबिन बेन ने हल्दी सेरेमनी के लिए पीला कुर्ता-पायजामा पहना. नूपुर पीले लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. नूपुर और स्टेबिन ने अपनी हल्दी सेरेमनी के दौरान खूब डांस किया.

Dhurandhar: धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता पर Emraan Hashmi ने जताई खुशी

कब होगी नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी (Nupur Sanon and Stebin Ben Wedding)

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी, 2026 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी के इनविटेशन में करीबी परिवार के सदस्य और बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त शामिल हैं. इसके साथ- साथ खबरें आ रही हैं कि शादी के बाद कपल इंडस्ट्री के लिए बाद में मुंबई में एक अलग रिसेप्शन रखा जाएगा. बता दें हाल ही में सगाई की थी.

Jaideep Ahlawat ने शेयर की Dharmendra संग ‘इक्कीस’ की यादें

नूपुर सेनन कौन हैं? (Who is Nupur Sanon?) 

nupur sanon

नूपुर कृति की छोटी बहन हैं. उन्होंने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाया और अक्षय कुमार के साथ एक म्यूज़िक वीडियो, फिलहाल से डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म टाइगर नागेश्वर राव थी. नूपुर 2023 में JioHotstar पर एक वेब सीरीज़ पॉप कौन में भी नज़र आईं.

स्टेबिन बेन कौन हैं? (Who is Stebin Ben?) 

स्टेबिन बेन एक इंडियन प्लेबैक, पॉप सिंगर और लाइव परफॉर्मर हैं. उन्हें उनकी वर्सेटाइल सिंगिंग और सुरीली आवाज़ के लिए जाना जाता है और उन्होंने बॉलीवुड के कुछ जाने-माने म्यूज़िक डायरेक्टर और एक्टर के साथ काम किया है. स्टेबिन बेन अपने वायरल गानों साहिबा, थोड़ा थोड़ा प्यार, रूला के गया इश्क और कुछ और गानों से लोगों तक पहुंचे. उन्होंने अनंत अंबानी की प्री वेडिंग और संगीत में परफॉर्म किया था, जिससे बहुत चर्चा हुई थी. वह एक पॉपुलर वेडिंग परफॉर्मर हैं और दुनिया भर में उनके 1000 से ज़्यादा शो हो चुके हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. कृति सेनन और नूपुर सेनन ने किस मौके पर परफॉर्म किया? (On which occasion did Kriti Sanon and Nupur Sanon perform together?)

कृति सेनन और नूपुर सेनन ने नूपुर की शादी से पहले आयोजित संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया.

Q2. नूपुर सेनन की शादी किससे हो रही है? (Who is Nupur Sanon getting married to?)

नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टेबिन बेन से हो रही है.

Q3. संगीत सेरेमनी कहां आयोजित की गई थी? (Where was the sangeet ceremony held?)

संगीत सेरेमनी उदयपुर में आयोजित की गई, जहां शादी की सभी रस्में हो रही हैं.

Q4. कृति और नूपुर की परफॉर्मेंस की क्या खास बात रही? (What made Kriti and Nupur’s performance special?)

दोनों बहनों की एनर्जेटिक और जोशीली परफॉर्मेंस ने पूरे समारोह को यादगार बना दिया.

Q5. नूपुर और स्टेबिन की शादी कब है? (When is Nupur Sanon’s wedding?)

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को होगी.

Tags : kriti sanon sister nupur sanon | Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding | nupur sanon movies | Nupur Sanon Marriage video | Nupur Sanon kriti sanon 

Advertisment
Latest Stories