Advertisment

Kriti Sanon Join Don 3: Ranveer Singh की फिल्म डॉन 3 में हुई कृति सेनन की एंट्री

ताजा खबर: Kriti Sanon Join Don 3: फरहान अख्तर की डॉन 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा हैं कि कृति सेनन फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.

New Update
Kriti Sanon Join Don 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kriti Sanon Join Don 3: 'डॉन' और 'डॉन 2' की सफलता के बाद, अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर डॉन 3 के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म डॉन 3 (Don 3) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन की भूमिका में नजर आएंगे. फैंस काफी समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा हैं कि कृति सेनन (Kriti Sanon) 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.

डॉन 3 को लेकर एक्साइटेड हैं कृति सेनन

Kriti Sanon Join Don 3

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कृति सेनन ने रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी है. उम्मीद है कि वे दो सप्ताह में ही फिल्म साइन कर लेंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, "फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट की क्रिएटिव टीम डॉन 3 में स्क्रीन प्रेजेंस वाली एक अनुभवी अभिनेत्री को कास्ट करना चाह रही थी, और कृति सनोन इस काम के लिए बिल्कुल सही हैं. उनके पास स्क्रीन पर रोमा का किरदार निभाने के लिए हुनर ​​है. वे जल्द ही फिल्म साइन करने के लिए एक्साइटेड हैं".

फिल्म की स्क्रिप्ट हो चुकी है तय

Kriti Sanon

वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लिए लोकेशन की तलाश का एक बड़ा हिस्सा पहले ही पूरा कर लिया है और जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीम के साथ एक्शन दृश्यों की योजना बनाना शुरू कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "डॉन 3 को बड़े पैमाने पर यूरोप में शूट किया जाएगा और लोकेशन पहले ही तय हो चुकी हैं. स्क्रिप्ट भी तय हो चुकी है और अब जो कुछ बचा है वह एक्शन डिजाइन के साथ-साथ थोड़ी पॉलिशिंग है. प्री-प्रोडक्शन का काम अगले कुछ महीनों तक चलेगा और टीम का लक्ष्य अक्टूबर/नवंबर 2025 तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाना है". फिलहाल मेकर्स की ओर से डॉन 3 की मुख्य महिला कलाकार के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बता दें कृति सेनन से पहले कियारा आडवाणी फिल्म का हिस्सा थी लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया हैं.

साल 2025 में रिलीज हो सकती हैं डॉन 3

डॉन 3 की बात करें तो मेकर्स ने साल 2024 में फिल्म का फर्स्ट लुकशेयर किया गया था. टीज़र की शुरुआत एक शहर के लुभावने क्षितिज के सामने एक अपार्टमेंट से होती है, जिसमें बैकग्राउंड से रणवीर सिंह की आवाज़ आती है, "शेर, वो जो सो रहा है वो कब जागेगा, ये सब लोग पूछते हैं. उन्हें बताओ कि मैं फिर से जाग गया हूं और फिर जल्दी से सामने आ जाओ". इस टीजर को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. खबरें यह भी हैं फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आएगी.

कृति सेनन का वर्कफ्रंट

इस बीच वर्कफ्रंट की करें तो कृति सेनन के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. वह वर्तमान में आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग कर रही हैं. उनके पास दिनेश विजन द्वारा निर्मित ‘कॉकटेल 2’ भी है. इसके अलावा, वह कथित तौर पर आनंद एल राय के साथ ‘नई नवेली’ नामक एक हॉरर थ्रिलर के लिए भी बातचीत कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कृति कबीर बहिया के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में यूके में छुट्टियां मनाईं और नेटिज़न्स को यकीन हो गया कि कबीर भी उनके साथ इस छुट्टी पर गए हैं. उन्होंने यूके ट्रिप से अपनी तस्वीरें शेयर की थी.

Tags : kriti sanon film mimi | kriti sanon films | Kriti Sanon news | Ranveer Singh film | don 3 farhan akhtar new movie | don 3 movie | don 3 ranveer singh 

Read More

Naagzilla Movie Announcement: नाग पंचमी पर नाग बनकर फन फैलाएंगे Kartik Aaryan, Karan Johar की फिल्म 'नागजिला' इस दिन होगी रिलीज

Saiyaara Release Date: Ananya Panday के चचेरे भाई Ahaan Panday की फिल्म का हुआ एलान, इस एक्ट्रेस संग आएंगे नजर

Aamir Khan On Mahabharat: आमिर खान ने महाभारत को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

Shubhangi Atre Ex-Husband Death: भाभी जी घर पर हैं की एक्ट्रेस Shubhangi Atre के पूर्व पति पीयूष पूरे का हुआ निधन, दो महीने पहले हुआ था तलाक

Advertisment
Latest Stories