/mayapuri/media/media_files/2025/12/09/kirti-sanon-2025-12-09-12-36-31.jpg)
Cocktail 2: कृति सेनन हाल ही में धनुष के साथ तेरे इश्क में नजर आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म के बाद कृति सेनन (Kriti Sanon) 'कॉकटेल 2' (Cocktail 2) में नजर आएंगी जो 2012 की हिट फिल्म का सीक्वल है. इस बीच अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 'कॉकटेल 2' को लेकर हां क्यों कहा.
Cocktail 2: Shahid Kapoor और Kriti Sanon करेंगे इटली में ‘Cocktail 2’ के गाने की शूटिंग?
'कॉकटेल 2' को लेकर कृति सेनन ने शेयर किए अपने विचार (Kriti Sanon shares her thoughts on 'Cocktail 2')
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/09/kriti-sanon-2025-12-09-12-21-01.jpg)
दरअसल, एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने 'कॉकटेल 2' को लेकर बात करते हुए कहा, “तेरे इश्क में इमोशनली बहुत थकाने वाली थी, इसने मुझे इमोशनली पूरी तरह से खाली कर दिया था. मुझे लगा कि मुझे कुछ हल्का-फुल्का और मज़ेदार चाहिए, और तभी कॉकटेल मेरे पास आई. मैंने सोचा, ‘यही है. यही वह जगह है जहां मैं रहना चाहती हूं’.
कृति सेनन ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/09/kriti-sanon-news-2025-12-09-12-21-01.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए कृति सेनन ने आगे कहा, "ऐसे किरदार निभाना भी अच्छा होता है जो एकदम अलग हों, ताकि आप पर इमोशनली ज़्यादा बोझ न पड़े, क्योंकि एक के बाद एक गहरे लेयर वाले रोल करने से आप पर असर पड़ सकता है”.
कृति सेनन ने तेरे इश्क में अपने चैलेंजिंग रोल के बारे में की बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/08/tere-ishk-mein-teaser-seen-2025-10-08-11-41-48.jpg)
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में कृति सेनन ने आनंद एल. राय की म्यूजिकल रोमांस तेरे इश्क में में अपने करियर के सबसे इमोशनली मुश्किल रोल में से एक निभाने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा, “मुझे उसमें जो बात पसंद है, वह यह है कि वह परफेक्ट नहीं है. वह कोई अच्छी लड़की नहीं है. उसमें कमियां हैं, जैसे हम इंसान होते हैं. और वह बहुत रॉ है, वह कमजोर है”.
Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट
कृति सेनन ने जाहिर की खुशी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/08/tere-ishk-mein-teaser-seen-2025-10-08-11-42-03.jpeg)
कृति सेनन ने इंडियन सिनेमा में दिल को छू लेने वाली लव स्टोरीज के फिर से आने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मुझे सच में खुशी है कि लव स्टोरीज़ वापस आ गई हैं. मुझे उनके लिए बहुत क्रेज़ी थी. यह मेरा पसंदीदा जॉनर है… यह साल लव स्टोरीज़ के बारे में रहा है”.
Tere Ishk Mein Trailer: Dhanush और Kriti Sanon की तेरे इश्क में का ट्रेलर रिलीज
साल 2012 में रिलीज हुई थी 'कॉकटेल' (Cocktail was released in the year 2012)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/09/cocktail-2025-12-09-12-19-57.jpg)
कॉकटेल 2012 में बनी एक भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जिसे इम्तियाज अली ने लिखा है और सैफ अली खान और दिनेश विजन ने अपने-अपने बैनर इलुमिनाती फिल्म्स और मैडॉक फिल्म्स के साथ-साथ इरोस इंटरनेशनल के तहत इसका निर्माण किया है. इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी हैं. फिल्म का साउंडट्रैक प्रीतम , यो यो हनी सिंह और सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था. कॉकटेल 13 जुलाई 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इसे मिली-जुली आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता मिली. इसने दुनिया भर में 126 करोड़ का कलेक्शन किया.
'तेरे इश्क में' ने किया इतना कलेक्शन (Tere Ishk Mein Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/27/tere-ishk-mein-2025-11-27-11-39-44.jpg)
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' रिलीज होने के बाद से ही अच्छी खासी ऑडियंस खींच रही है. आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म, जो 28 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 102.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. कृति सेनन ने ‘कॉकटेल 2’ को लेकर क्या कहा? (What did Kriti Sanon say about ‘Cocktail 2’?)
कृति सेनन ने कहा कि ‘कॉकटेल 2’ उनके लिए एक रोमांचक प्रोजेक्ट है और कहानी काफी मॉडर्न, रिलेटेबल और इमोशन से भरपूर है.
Q2. क्या कृति सेनन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं? (Is Kriti Sanon playing the lead role?)
हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार कृति सेनन फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
Q3. कृति सेनन इस फिल्म से क्यों जुड़ना चाहती थीं? (Why did Kriti Sanon choose to be part of the film?)
उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और किरदार उन्हें काफी प्रभावित करते हैं और यह उनके लिए कुछ नया एक्सप्लोर करने जैसा है.
Q4. क्या ‘कॉकटेल 2’ पहली फिल्म से जुड़ी होगी? (Will ‘Cocktail 2’ be connected to the first film?)
कृति ने बताया कि फिल्म का टोन और वाइब पहली ‘कॉकटेल’ जैसी होगी, लेकिन यह एक नई कहानी और नए किरदारों के साथ आएगी.
Q5. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will the film start shooting?)
कृति ने बताया कि निर्माता जल्द ही शूटिंग शेड्यूल को अंतिम रूप देंगे, लेकिन अनुमान है कि यह जल्द शुरू होगी.
Tags : Cocktail 2 | Cocktail | cocktail movie songs | cocktail movie star cast | Kriti Sanon | tere ishk mein | Tere Ishk Mein Box Office Collection | Tere Ishk Mein Teaser
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)