Advertisment

Kritika Kamra ने किया प्यार का इकरार! ब्रेकफास्ट डेट फोटो से कन्फर्म हुआ रिश्ता

ताजा खबर: खबर: टीवी की चहेती अदाकारा कृतिका कामरा, जिन्होंने कितनी मोहब्बत है में ‘आरोही’ का किरदार निभाकर करोड़ों दिल जीते, एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

New Update
krtika kamra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: खबर: टीवी की चहेती अदाकारा कृतिका कामरा (Kritika Kamra confirms relationship), जिन्होंने कितनी मोहब्बत है में ‘आरोही’ का किरदार निभाकर करोड़ों दिल जीते, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी पर्सनल लाइफ. कई महीनों से कृतिका की लव लाइफ को लेकर अफवाहें चल रही थीं और फैंस कयास लगा रहे थे कि एक्ट्रेस किसी खास को डेट कर रही हैं.अब आखिरकार 10 दिसंबर 2025 को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने नए रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

Advertisment

Read More: Day 6 में ममूट्टी की ‘कलमकवाल’ का दबदबा, भारत में कलेक्शन ₹22 करोड़ के पार

कृतिका कामरा और गौरव कपूर की ब्रेकफास्ट डेट ने किया रिश्ता पब्लिक (Gaurav Kapoor girlfriend Kritika Kamra)

Meet Kritika Kamra's Beau, Gaurav Kapur, Worked As VJ, Now A Cricket Host, Was Married To An Actress

कृतिका (Kritika Kamra breakfast date photos) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद प्यारे ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में वह रेड जैकेट, व्हाइट टॉप और डेनिम में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, जबकि गौरव कपूर बेज कलर के स्वेटशर्ट में क्लासी नजर आए.दोनों ने अपनी डेट की कुछ झलकियां शेयर कीं, जिनमें सबसे ध्यान खींचने वाला हिस्सा था—दोनों के कॉफी मग, जिन पर “Bubby’s” लिखा हुआ था.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृतिका ने सिर्फ इतना लिखा:“Breakfast with”लेकिन इसके बाद फैंस सब समझ गए—एक्ट्रेस अब प्रेम में हैं.कुछ ही मिनटों में कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया. लंबे समय से चल रही अफवाहों पर आखिरकार मोहर लग चुकी थी.

Read More: ‘Dhurandhar’ के आइटम नंबर में Ayesha Khan और क्रिस्टल का धमाका—तस्वीरें देखकर नहीं हटेंगी नजरें

कब से शुरू हुई थीं अफवाहें? (Kritika Kamra personal life 2025)

कृतिका ने दिवाली 2025 पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक शख्स के साथ दिखीं, लेकिन उनका चेहरा छुपा हुआ था.
इसके बाद 13 नवंबर 2025 को उन्होंने जिम से एक क्रॉप्ड फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी किसी खास के साथ रोमांटिक पोज़ दिखाई दे रहा था.फैंस समझ चुके थे कि उनकी लाइफ में कोई आया है—और अब 10 दिसंबर को यह पूरी तरह कन्फर्म हो गया कि वह शख्स गौरव कपूर हैं.

कौन हैं कृतिका कामरा के बॉयफ्रेंड, गौरव कपूर? (Kritika Kamra dating Gaurav Kapur)

गौरव कपूर का नाम एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की दुनिया में काफी जाना-पहचाना है.

  • दिल्ली से ताल्लुक

  • करियर की शुरुआत FM Radio से

  • Channel V में VJ के रूप में लोकप्रियता

  • फिल्मों में काम: Darna Mana Hai, Sssshhh, और Ram Gopal Varma Ki Aag

  • सबसे ज्यादा पहचान: IPL प्री-मैच होस्ट और Cricbuzz Live

  • 2017 में लॉन्च किया अपना सुपरहिट YouTube शो Breakfast with Champions

गौरव (Kritika Kamra new boyfriend) की फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है, और उनका स्टाइल, ह्यूमर और बातचीत का अंदाज़ उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाता है.

Read More: Hardik Pandya का फूटा गुस्सा “माहिका का प्राइवेट मोमेंट सस्ती सनसनी में बदल दिया”

गौरव कपूर की शादी और तलाक

कृतिका से पहले गौरव की शादी अभिनेत्री किरत भट्टल से 2014 में एक बड़े पंजाबी समारोह में हुई थी.लगभग 7 साल बाद उनके रिश्ते में समस्याएँ बढ़ीं और 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.तलाक की वजह कभी सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन बताया गया कि यह एक amicable decision था.कृतिका भी पहले एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिश्ते में थीं. दोनों 2009–2011 तक साथ रहे और फिर अलग हो गए.

FAQ

1. कृतिका कामरा ने अपने रिश्ते की पुष्टि कब की?

कृतिका ने 10 दिसंबर 2025 को अपनी ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते को कन्फर्म किया.

2. कृतिका कामरा किसे डेट कर रही हैं?

कृतिका कामरा गौरव कपूर को डेट कर रही हैं, जो एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स होस्टिंग के जाने-माने चेहरे हैं.

3. कृतिका ने किस तरह अपनी डेट की झलक शेयर की?

उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रेकफास्ट डेट की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें दोनों के “Bubby’s” लिखे कॉफी मग भी नजर आए.

4. गौरव कपूर कौन हैं?

गौरव कपूर एक लोकप्रिय VJ, अभिनेता और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं. वह IPL और Cricbuzz Live में होस्ट के रूप में जाने जाते हैं और उनका शो Breakfast with Champions बेहद लोकप्रिय है.

5. कृतिका कामरा के रिश्ते की अफवाहें कब से शुरू हुईं?

दिवाली 2025 की एक फोटो और 13 नवंबर 2025 की जिम पोस्ट के बाद से अफवाहें तेज हुई थीं.

Read More: "मैं 20 की उम्र में बहुत लालची थी" – Priyanka Chopra का बड़ा खुलासा

 Kritika Kamra | Kritika Kamra interview | Kritika Kamra New Movie | Karan Kundra | Gaurav Kapoor 

Advertisment
Latest Stories