/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/krrish-4-update-2025-08-05-15-40-11.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के हैंडसम हंक और दमदार अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 'वॉर 2' को लेकर पहले ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन अब जो खबर आई है, उसने उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है. ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'कृष' की अगली कड़ी 'कृष 4' न सिर्फ उन्हें बतौर अभिनेता बल्कि पहली बार निर्देशक के रूप में भी पेश करने जा रही है.
पिता राकेश रोशन से निर्देशक की बागडोर संभालेंगे ऋतिक (Hrithik Roshan Rakesh Roshan)
अब तक 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी फिल्मों का निर्देशन ऋतिक के पिता राकेश रोशन करते आए हैं. लेकिन इस बार 'कृष 4' के साथ ऋतिक रोशन निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस नए रोल को लेकर खुलकर बात की.ऋतिक ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि मुझमें एक ऐसा निर्देशक छिपा हो, जिस पर मुझे गर्व हो सके. यह एक नई यात्रा है, जिसमें मैं उस कमरे का सबसे कम जानने वाला इंसान हो सकता हूं, लेकिन मैं यही चाहता भी हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी ज़िंदगी एक जैसे ढर्रे पर चले. मैं नई चीज़ें करना पसंद करता हूं. मुझे यह सोचने में मजा आता है कि क्या मुझमें कोई निर्देशक छिपा है जो अब बाहर आना चाहता है.”
'कृष 4' में होगा टाइम ट्रैवल (Krrish 4 Story)
'कृष 4' के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म के प्लॉट को लेकर काफ़ी चर्चा है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म टाइम ट्रैवल की थीम पर आधारित होगी – जो कि इस फ्रेंचाइज़ी के लिए बिल्कुल नई दिशा होगी. इससे कहानी में अनंत संभावनाएं खुल जाएंगी और दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव मिलेगा.
YRF स्टूडियो में चल रही तैयारियां
फिल्म इस समय YRF स्टूडियोज में प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है. इसके लिए एक स्पेशल VFX टीम नियुक्त की गई है, जो फिल्म के लिए अत्याधुनिक प्री-विज़ुअलाइज़ेशन सीक्वेंस पर काम कर रही है. ऋतिक खुद हर रचनात्मक निर्णय में शामिल हैं और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर फिल्म के विजन को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
2026 में शुरू होगी शूटिंग (Krrish 4 update)
फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, तो यह सिर्फ 'कृष' सीरीज़ के लिए ही नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन के करियर के लिए भी एक ऐतिहासिक पल साबित हो सकती है. क्योंकि इसमें वह न सिर्फ सुपरहीरो के रूप में, बल्कि निर्देशक के रूप में भी खुद को साबित करेंगे.'कृष' फ्रेंचाइज़ी ने हमेशा दर्शकों को कुछ नया दिया है – चाहे वो जादू जैसा एलियन हो, सुपरहीरो की ताकत, या फिर भावनाओं से भरपूर कहानी. अब जब ऋतिक खुद इस सीरीज़ की अगली कड़ी को निर्देशित करने जा रहे हैं, तो फैंस को इससे दोगुनी उम्मीदें हैं.
krrish 4 | Hrithik Roshan in Krrish 4 | krrish 4 news | krrish 4 release date | Krrish 4 Update | Hrithik Roshan | Hrithik Roshan News | hrithik roshan movies
Read More
Genelia D'souza Birthday:न सिनेमा का सपना, न स्टारडम का लालच, फिर भी बन गईं सबकी फेवरेट जेनेलिया
Kajol Birthday: बॉलीवुड की मुंहफट क्वीन जो रह चुकी है 90s की क्वीन