Advertisment

Sunjay Kapur Death: Karishma Kapoor के एक्स पति संजय कपूर की मौत पर रहस्य गहराया, मां रानी कपूर ने जताई हत्या की आशंका

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेस टाइकून संजय कपूर की रहस्यमयी मौत ने सभी को चौंका दिया है. बीते 12 जून को अचानक संजय कपूर का....

New Update
Sunjay Kapur Death: Karishma Kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) के पूर्व पति और बिजनेस टाइकून संजय कपूर (Sunjay kapur) की रहस्यमयी मौत ने सभी को चौंका दिया है. बीते 12 जून को अचानक संजय कपूर का देहांत (Sunjay kapur death) हो गया था. यह वही दिन था जब अहमदाबाद में एक बड़ा एयर प्लेन क्रैश हुआ था और संजय कपूर ने इस दुर्घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.अब यह मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. संजय कपूर की मां और सोना कॉमस्टर की पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने ब्रिटिश पुलिस को एक चौंकाने वाली चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की मौत को प्राकृतिक या आकस्मिक मानने से इनकार किया है. रानी कपूर का दावा है कि संजय की मृत्यु के पीछे गहरी साजिश छिपी हो सकती है.

रानी कपूर का दावा: हत्या, धोखाधड़ी और साजिश

 Sunjay Kapur's mother

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी कपूर ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि संजय की मृत्यु से पहले कुछ घटनाएं और व्यवहार असामान्य थे, जिनसे उन्हें शक हुआ कि मामला केवल एक दुर्घटना का नहीं हो सकता. उन्होंने ब्रिटिश कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील की है कि इस मामले की आपराधिक जांच की जाए ताकि सच सामने आ सके.रानी कपूर का कहना है कि उन्हें संदेह है कि उनके बेटे को किसी साजिश के तहत रास्ते से हटाया गया है. इसके पीछे किसी व्यक्ति या समूह की योजना, धोखाधड़ी या आर्थिक लालच हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने बेटे की मौत के पीछे कई अनसुलझे सवालों के जवाब चाहिए ताकि वे शांति से अपना जीवन जी सकें.

30,000 करोड़ की संपत्ति बना विवाद का केंद्र

 Karisma Kapoor's

संजय कपूर की मौत के बाद उनकी विशाल संपत्ति चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सोना कॉमस्टर ग्रुप की संपत्ति करीब 30,000 करोड़ रुपये की है. इस संपत्ति को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव को कंपनी का नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है, लेकिन खबरें ये भी हैं कि संजय की पहली पत्नी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी इस संपत्ति पर दावा कर सकती हैं, खासकर अपने बच्चों के हक के लिए.

Sunjay Kapur's mother

संजय की निजी ज़िंदगी हमेशा से विवादों में रही है. रणधीर कपूर ने भी एक इंटरव्यू में संजय पर दूसरी महिलाओं के साथ रहने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “पूरी दिल्ली जानती है कि वो कैसा इंसान है.” इससे पहले भी संजय की शादियों और पारिवारिक विवादों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Sunjay Kapur Death | Sunjay Kapur Death | sunjay kapur death news | Sunjay Kapur mother | Karishma Kapoor | karishma kapoor instagram | Karishma Kapoor kids | Karishma Kapoor ex husband | karishma kapoor latest news 

Read More

Fatima sana sheikh photo:फातिमा सना शेख की नई फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाईं, एलिगेंस और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट मेल

Hansika Motwani And Sohael Khaturiya: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के रिश्ते में आई दरार: क्या सच में हो रहा है अलगाव?

Ambani Boycott In Kohlapur: अंबानी की वनतारा में हाथी भेजे जाने से नाराज महाराष्ट्र, शुरू हुआ रिलायंस बहिष्कार

Low Budget Movies: कम बजट लेकिन जबरदस्त कमाई, बॉलीवुड की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

Advertisment
Latest Stories