/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/I6ePgm8r3uUQdJqpYEsf.jpg)
Kunal Kamra Latest Statement: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) वर्तमान में अपने एक स्टैंड-अप बयान के कारण विवादों(Kunal Kamra Controversy) में हैं. विवादों के बीच अब कुणाल कामरा ने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 (Bigg Boss OTT 2) में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया था.
कुणाल कामरा ने सलमान खान के शो को लेकर कही ये बात
कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसने इस अवसर पर चर्चा करने के लिए उनसे संपर्क किया था. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मैं बिग बॉस के इस सीजन के लिए कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें दिलचस्प लग सकता है. मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से, यह आपके असली वाइब को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शकों को जीतने के लिए एक बहुत ही शानदार मंच है. आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?"
"मैं मेंटल हॉस्पिटल में जांच करवाना पसंद करूंगा"- कुणाल कामरा
अपनी बात को जारी रखते हुए कुणाल कामरा ने लिखा, "मैं मेंटल हॉस्पिटल में जांच करवाना पसंद करूंगा". उन्होंने सलमान खान की फिल्म राधे के एक गाने के साथ कहानी पोस्ट की. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कुणाल को बिग बॉस ओटीटी या बिग बॉस 19 के अगले सीजन के लिए संपर्क किया गया था या नहीं.
कुणाल कामरा विवाद (Kunal Kamra Row)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने नए कॉमेडी स्पेशल नया भारत पर एक बयान दिया, जिसकी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित शिवसेना के नेताओं ने काफी आलोचना की. उन्होंने अपने स्टैंड-अप शो में एक पैरोडी गाने के साथ विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को "गद्दार" कहा गया. दिल तो पागल है की धुन पर तैयार किए गए इस गाने में शिंदे के 2022 में शिवसेना से अलग होने का जिक्र किया गया था. मुंबई पुलिस ने कामरा को तलब किया है, जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का हवाला देते हुए अपनी टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है.
Tags : Case Against Kunal Kamra | Kunal Kamra-Eknath Shinde Row | kunal kamra eknath shinde comedy | Kunal kamra youtube button | news hindi | bhojpuri News Hindi | bollywood latest news hindi | Bollywood News hindi | bollywood news hindi in mayapuri | bollywoos news hindi | David Beckham News Hindi | google latest news hindi | google trending news hindi | google news hindi | latest bollywood news hindi | latest news hindi | latest trending news hindi
Read More
Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर