किरण राव निर्देशित "लापता लेडीज" से प्रसिद्धि पाने वाली नितांशी गोयल इस समय फिल्म की सफलता का आनंद ले रही हैं.यह फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है और इसकी कहानी और अभिनय की खूब तारीफ हो रही है.इस बीच "लापता लेडीज" में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल ने फिल्म के लिए कृति सेनन से मिली तारीफ के बारे में बात की है. नितांशी गोयल ने फिल्म लापता लेडीज को लेकर की बात आपको बता दें लापता लेडीज के एक सीन के बारे में बात करते हुए नितांशी गोयल ने कहा, "फिल्म का वह सीन जिसमें फूल रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय में रोती है, पूरी तरह से इम्प्रोवाइज्ड था. मैंने किरण राव मैडम से कहा कि फूल कमज़ोर है और मुझे लगता है कि उसे रोना चाहिए. उन्होंने मुझे अपने दिल की बात मानने को कहा और मैंने वैसा ही किया. और जब हमने वह सीन शूट किया, तो सभी रो रहे थे और तालियां बजा रहे थे". कृति सेनन ने फिल्म के लिए की नितांशी की तारीफ इसके साथ- साथ नितांशी गोयल ने लापता लेडीज के लिए अपनी सबसे बड़ी तारीफ के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में कृति सेनन से मिली थी. मुझे याद है कि मैं एक फैनगर्ल की तरह उन्हें देखती रही और अपने दिमाग में सोच रही थी कि उन्हें कैसे हाय कहूं, उनसे कैसे मिलूं और इसी बीच, वह खुद मुझसे मिलने आईं और उन्होंने जो कहा, उससे मेरा दिल भर आया. उन्होंने मुझसे कहा, 'नितांशी, मैं तुममें छोटी कृति देखती हूं. मैं तुममें खुद का छोटा रूप देखती हूं. और मैं तुम्हें वाकई अच्छी फिल्मों में काम करते देखना चाहती हूं. मैं तुम्हें स्क्रीन पर कमाल करते देखना चाहती हूं. जब उन्होंने यह कहा तो मैं बहुत खुश हुई. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल था". 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी फिल्म 'लापता लेडीज' जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है. फिल्म दो युवा दुल्हनों के दुस्साहस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ही ट्रेन में खो जाती हैं. फिल्म की पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि बाकी संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में नितांशी गोयल प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आए. इस फिल्म ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (आलोचकों की पसंद) का पुरस्कार जीता. इसे 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारतीय प्रविष्टि के रूप में भी चुना गया था, लेकिन इसे नामांकित नहीं किया गया था. Read More मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला