/mayapuri/media/media_files/eqziwkE3kROzLVSS9Y9D.png)
ताजा खबर:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट वेडिंग लाइव अपडेट: आखिरकार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सबसे प्रतीक्षित दिन आ गया है, जिसका सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे साथ ही शादी में मेहमान आना भी शुरू हो चुके हैं. शादी में बॉलीवुड से भी हस्तियाँ भी सज धज कर पहुँच रही हैं. आइये देखते हैं सेलेब्स का शादी से लुक
सोनाक्षी बिना पहुंचे शत्रुघ्न और सिन्हा फैमिली
ऐश्वर्या आराध्या ने जीता दिल
लाल साड़ी में कमाल लगी रेखा
साथ दिखे रेखा ऐश्वर्या
ब्लैक आउटफिट में अरबाज़ ने पत्नी के साथ ढाया कहर
नथ पहने आई मानुषी
शर्वरी पहुंची प्यारी सी स्माईल के साथ
जान्हवी कपूर ने दिखाया गोल्डन लुक
ऋतिक रोशन पहुंचे फंक्शन में
बच्चन फैमिली का देखे लुक
लम्बे समय बाद दिखी जैकलिन
कैप्टन कूल दिखे फैमिली के साथ
सफ़ेद आउटफिट में शाहिद ने पत्नी के साथ किया ट्यूनिंग
महेश बाबू ने भी की शिरकत
राम चरण दिखे पत्नी उपसाना के साथ
नयनतारा ने दिखाया देसी अंदाज़
साउथ के एक्टर राना दग्गुबाटि पहुंचे पत्नी के साथ
जूही चावला पहुंची फैमिली के साथ
कियारा सिद्धार्थ ने दिखाया कपल चार्म
दीपिका ने दिखाया सिंपल लुक
पहुंचा शेट्टी परिवार
एलीगेंट लगे विक्की-कैटरीना
कई महीनों तक चुप रहने के बाद आखिरकार कैटरीना कैफ सबके सामने आईं सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें थीं लेकिन उन्होंने इस बारे में बात नहीं की वह शादी में सब्यसाची की लाल साड़ी में पहुंचीं, जबकि पति विक्की कौशल ने अनामिका खन्ना की शेरवानी पहनी थी
शाहरुख़,आलिया रणबीर भी पहुंचे
शादी के लिए शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सभी पहुंच चुके हैं आलिया अपनी गुलाबी साड़ी में बहुत प्यारी लग रही थीं, रणबीर मोती शेरवानी पहने हुए थे और रणबीर का हाथ पकड़े हुए थे हरे रंग आउटफिट और धूप के चश्मे में शाहरुख बेहद खूबसूरत लग रहे थे गौरी गोल्डन अनारकली में थीं
सुहाना खान ने पहनी माँ की साड़ी
बता दें अनंत राधिका की शादी के लिए पापा शाहरुख़ खान और माँ गौरी खान के अलावा सुहाना खान भी पहुंची थी जहाँ वह भाई भाई आर्यन खान के साथ पोज़ देती हुई नज़र आई बता दें इवेंट के लिए सुहाना खान ने गौरी खान की साडी को री-यूज़ किया हुआ है
प्रियंका चोपड़ा निक जोनस पहुंचे
अनंत राधिका की शादी के लिए निक और प्रियंका भी सात समुन्दर पार करके पहुँच चुके हैं दोनों ने शादी के लिए इंडियन वियर किया हुआ है जहाँ प्रियंका ने संतरी रंग का लहंगा पहना हुआ है वही निक भी शेरवानी पहने नज़र आये
रजनीकांत पहुंचे फैमिली के साथ
शादी में रजनीकांत ने भी अपने परिवार के साथ शिरकत की
सलमान पहुंचे बहन अर्पिता के साथ
जॉन अब्राहम ने दिखाया असली ग्लैम
कृति सेनन ने भी लगाए चार चाँद
ए० आर० रहमान पहुंचे पत्नी के साथ
अनिल कपूर ने दिखाया झक्कास अंदाज़
Read More:
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर दिया बयान
हिना खान ने फैंस का किया शुक्रिया अदा, कहा-'लोग दरगाह गए, व्रत रखे...'
जया बच्चन ने अभिषेक और श्वेता संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
सरफिरा निर्देशक संग घुलने-मिलने में अक्षय कुमार को इस वजह से लगा समय