Advertisment

Lokah Ott Release Date : बड़ी खबर! ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ का ओटीटी प्रीमियर हुआ फाइनल – जानिए कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

ताजा खबर: मलयालम फिल्म ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ (Lokah Chapter 1 – Chandra) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फैंटेसी थ्रिलर फिल्म ने थिएट्रिकल ...

New Update
Lokah Ott Release Date
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: मलयालम फिल्म ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ (Lokah Chapter 1 – Chandra) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फैंटेसी थ्रिलर फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया था. अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.

Advertisment

Read More : ताजमहल पर केस? परेश रावल की दमदार कोर्टरूम फिल्म का ट्रेलर बना चर्चा का विषय

लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा अब ओटीटी पर

फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan) और नस्लेन (Naslen) मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब यह फिल्म जल्द ही JioHotstar पर स्ट्रीम होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, JioHotstar और OTTplay Premium ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं.OTTplay Premium सब्सक्राइबर्स इस फिल्म को ₹149 प्रति माह में देख सकेंगे, जिसमें 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है जैसे Zee5, SonyLiv, Discovery+ और FanCode.

Read More: तब्बू संग रोमांस से लेकर कपूर खानदान की विरासत तक

थिएट्रिकल रिलीज से डिजिटल डेब्यू तक का सफर

Lokah Chapter 1' OTT Release

‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की थी. फिल्म को न सिर्फ मलयालम ऑडियंस बल्कि देशभर में काफी सराहना मिली.फिल्म को इसके शानदार परफॉर्मेंस, विजुअल इफेक्ट्स और रहस्यमयी कहानी के लिए खूब तारीफें मिलीं. रिलीज के 50 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में दर्शक खींचने में सफल रही.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक ₹300.33 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है — जो मलयालम सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

फिल्म की कहानी (Plot)

 Lokah

‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ की कहानी एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी गुप्त मिशन पर बेंगलुरु पहुंचती है.इस दौरान वह एक अंग तस्करी गैंग (Organ Trafficking Mafia) के निशाने पर आ जाती है.कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तीन युवा उसकी मदद के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.फिल्म में सवाल उठता है — आखिर चंद्रा कौन है, और क्या वह इस बार अपने प्रियजनों को बचा पाएगी?

Read More : मनोज बाजपेयी का राजनीतिक वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने कहा – ‘मेरा किसी पार्टी से...'

ओटीटी रिलीज डेट

हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया है,लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इस हफ्ते के अंत तक (अक्टूबर 2025) में JioHotstar और OTTplay Premium पर स्ट्रीम होगी.फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन और नस्लेन के साथ-साथ दुलकर सलमान, टोविनो थॉमस, चंदू सलीमकुमार, अमर कुरियन, सैंडी मास्टर और सनी वेन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण (Dominic Arun) ने किया है, जो पहले ‘थरंगम’ जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं.

FAQ

Q1. क्या ‘लोकः चैप्टर 1 – चंद्रा’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है?

जल्द ही फिल्म JioHotstar और OTTplay Premium पर स्ट्रीम होगी.

Q2. क्या फिल्म Netflix पर उपलब्ध है?

नहीं, फिल्म Netflix पर उपलब्ध नहीं है.

Q3. क्या दुलकर सलमान फिल्म में हैं?

हां, दुलकर सलमान फिल्म में ‘चार्ली’ (Charlie the Odiyan) के कैमियो रोल में नजर आते हैं.

Read More :“धर्मेंद्र तुम्हें कभी शादी नहीं करेंगे” ,डिंपल कपाड़िया ने कहा था हेमा मालिनी से ये बात?

Lokah OTT Release,Lokah - Chapter 1: Chandra,Kalyani Priyadarshan,Naslen,|lokah upcoming movies | lokah update | lokah update tamil Dulquer Salmaan

Advertisment
Latest Stories