/mayapuri/media/media_files/2025/10/16/dimple-kapadia-2025-10-16-22-21-15.png)
ताजा खबर: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अपने दौर के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे. लेकिन अपनी सफलता के साथ ही उनका अहंकारी स्वभाव भी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि राजेश खन्ना अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ रुखा व्यवहार करते थे और सेट पर घंटों देरी से पहुंचते थे. उन्हीं दिनों, उनकी को-स्टार हेमा मालिनी से भी उनके रिश्ते कुछ खास नहीं थे. बावजूद इसके, दोनों ने साथ में 13 फिल्मों में काम किया. इसके पीछे की वजह थी — डिंपल कपाड़िया और हेमा मालिनी की गहरी दोस्ती.
Read More : 14वें दिन पस्त हुई 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', वरुण-जान्हवी की फिल्म बजट से अब भी दूर!
डिंपल से हेमा की मुलाकात और दोस्ती की शुरुआत
हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया की मुलाकात तब हुई, जब डिंपल मात्र 16 साल की थीं और उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. हेमा उनसे 9 साल बड़ी थीं. दोनों अपनी-अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों से गुजर रही थीं, जिससे उनके बीच एक गहरा रिश्ता बन गया. हेमा मालिनी की जीवनी ‘Beyond The Dream Girl’ में हेमा ने बताया कि राजेश खन्ना “अजीब तरह से बर्ताव” करते थे और जब उन्होंने उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं दी, तो वे उन्हें “घमंडी” समझ बैठे.
“ये बच्ची अकेली थी…” – हेमा की यादें
हेमा ने किताब में लिखा, “ये बच्ची (डिंपल) बड़ी सी साड़ी में लिपटी रहती थी, बालों का जूड़ा और कलाई तक चूड़ियां पहने. जल्द ही वह मां बन गई थी. वह बहुत अकेली थी. राजेश दिनभर शूटिंग में व्यस्त रहते और शाम को दोस्तों के साथ देर रात तक पीते-बैठते थे. उसके पास किसी से बात करने वाला कोई नहीं था.”
डिंपल अक्सर हेमा के माता-पिता के साथ समय बिताती थीं क्योंकि उन्हें वो पारिवारिक माहौल पसंद था. हेमा ने बताया कि “मैं खुद अपनी निजी जिंदगी में तनाव से गुजर रही थी, और डिंपल ही थी जिससे मैं अपने दिल की बातें कह पाती थी.”
Read More : कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ में खलनायक बने गुलशन देवैया बोले – “मुझे कहा गया लग्जरी कार लो, इमेज बनेगी"
डिंपल की सलाह और हेमा का दर्द
डिंपल ने अपनी दोस्ती को लेकर कहा था कि वे हेमा की बहुत परवाह करती थीं. उन्होंने कहा था — “मैं बहुत गुस्सैल स्वभाव की थी. मैं हेमा से कहती थी, ‘धर्मेंद्र तुम्हें कभी शादी नहीं करेंगे. तुम्हें खुद कुछ करना होगा.’” हालांकि हेमा ने उनकी बात नहीं मानी और आखिरकार 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली.
एक रिश्ते की सच्चाई
डिंपल और हेमा दोनों ही अपने जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं — एक सुपरस्टार की पत्नी होकर अकेली थी, दूसरी समाज की बंदिशों के बीच प्यार निभा रही थी. लेकिन इन दोनों के बीच की दोस्ती एक-दूसरे के लिए सहारा बनी.राजेश खन्ना और हेमा भले ही पेशेवर रूप से दूरी बनाए रखते रहे हों, लेकिन डिंपल कपाड़िया और हेमा मालिनी की दोस्ती उस दौर की सबसे खूबसूरत कहानियों में से एक बन गई — एक ऐसी दोस्ती जो ग्लैमर, संघर्ष और सच्चे मानवीय रिश्तों से बुनी गई थी.
Read More :गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, सुनीता संग तलाक की खबरों पर बोले – “उसे बच्ची की तरह समझना पड़ता है”
FAQ
Q1. राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के रिश्ते कैसे थे?
A1. दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ते में कई मतभेद थे. राजेश खन्ना को लगता था कि हेमा उन्हें तवज्जो नहीं देतीं, जबकि हेमा उन्हें “अहंकारी” मानती थीं.
Q2. हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया की दोस्ती कैसे शुरू हुई?
A2. डिंपल की शादी के बाद जब वह राजेश खन्ना के साथ फिल्मों की शूटिंग पर जाती थीं, तब हेमा से उनकी मुलाकात हुई. दोनों अपनी निजी परेशानियों से गुजर रही थीं, जिससे उनमें गहरी समझ और दोस्ती बनी.
Q3. डिंपल कपाड़िया की उम्र कितनी थी जब उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की?
A3. डिंपल कपाड़िया मात्र 16 साल की थीं, जबकि राजेश खन्ना 32 वर्ष के थे.
Q4. क्या हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की थी?
A4. हां, हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी. उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे.
Q5. हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया की दोस्ती क्यों खास मानी जाती है?
A5. दोनों ने अपने जीवन में कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखे, फिर भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. उनकी दोस्ती बॉलीवुड में सच्चे मानवीय रिश्ते की मिसाल है.
Read More :बिग बॉस 19 में फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, फरहाना पर फेंकी थाली
dimple Kapadia | dimple kapadia career | Hema Malini | dharmendra and hema malini | hema malini news | Dharmendra