Advertisment

Love & War: संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ नहीं हुई पोस्टपोन

ताजा खबर: Love & War: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के पोस्टपोन होने की खबरों ने हाल ही में हलचल मचा दी थी. लेकिन सूत्रों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

New Update
Love & War
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Love & War: संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali)  की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) में रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल इस प्रोजेक्ट के पोस्टपोन होने की खबरों ने हाल ही में हलचल मचा दी थी. कहा जा रहा था कि फिल्म अब 2027 में रिलीज होगी, लेकिन सूत्रों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. मेकर्स के करीबी सूत्रों के मुताबिक फिल्म अपने तय शेड्यूल पर ही आगे बढ़ रही है और रिलीज में किसी तरह की देरी नहीं हुई है.

Advertisment

Love & War: लव एंड वॉर की देरी पर Vicky Kaushal ने दिया बड़ा अपडेट

क्या लव एंड वॉर हुई पोस्टपोन? (Has Love and War been postponed?)

love and war

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लव एंड वॉर की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा अभी भी पेंडिंग है. फिल्म 2027 में रिलीज होगी. हालांकि, एक सोर्स ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और कहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी. सोर्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने हाल ही में फिल्म के लिए एक गाना शूट किया है, और ज़्यादातर ज़रूरी सीन पहले ही पूरे हो चुके हैं.

फिल्म का गाना कब होगा शूट?

फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया कि पहला गाना 20 जनवरी, 2026 को गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा. इसमें आलिया, रणवीर और विक्की एक साथ नज़र आएंगे. गणेश आचार्य कोरियोग्राफर होंगे. यह हाई-एनर्जी ट्रैक भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में होगा. दूसरा गाना फरवरी में शूट किया जाएगा, जिसे श्यामक डावर कोरियोग्राफ करेंगे. यह पहले वाले से भी बड़ा और ज़्यादा एक्सपेरिमेंटल होगा.

भाबीजी घर पर हैं: Bhabiji Ghar Par Hain मूवी सेट पर क्यों हुआ था हादसा?

60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी 'लव एंड वॉर' (Love And War will be based on the backdrop of the 60s and 70s)

'लव एंड वॉर' 60 और 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे संघर्ष के दौर का एक प्रेम त्रिकोण बताया गया है. इसमें रणबीर और विक्की कथित तौर पर वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसी अफवाहें थीं कि यह फिल्म राज कपूर की क्लासिक फिल्म संगम से प्रेरित है, लेकिन फिल्म की टीम ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. लव एंड वॉर की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. 

काला जादू बना ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala की मौत की वजह?

रणबीर, आलिया और विक्की के अपकमिंग  प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स की फ़िल्म अल्फ़ा में नज़र आएंगी, जिसमें शरवरी और बॉबी देओल भी हैं. दूसरी ओर, रणबीर, नितेश तिवारी की बड़ी फ़िल्म रामायण पार्ट वन में भगवान राम के रोल में नज़र आएंगे, जो दिवाली पर रिलीज़ होगी. फ़िल्म में यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे भी अहम रोल में हैं. विक्की कौशल की इस साल सिर्फ़ लव एंड वॉर ही रिलीज़ होने वाली है.

'Border 2' के साथ अटैच होगा रणवीर सिंह की 'Dhurandhar 2' का टीजर?

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘लव एंड वॉर’ क्या है? (What is Love & War?)

लव एंड वॉर संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म है, जिसे 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है.

Q2. ‘लव एंड वॉर’ के निर्देशक कौन हैं? (Who is the director of Love & War?)

इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं.

Q3. ‘लव एंड वॉर’ में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the main actors in Love & War?)

फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Q4. ‘लव एंड वॉर’ किस जॉनर की फिल्म है? (What is the genre of Love & War?)

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म मानी जा रही है, जिसमें प्यार, टकराव और भावनाओं की गहराई देखने को मिलेगी.

Q5. क्या ‘लव एंड वॉर’ 2027 तक पोस्टपोन हो गई है? (Is Love & War postponed to 2027?)

नहीं, फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें महज अफवाह हैं. सूत्रों ने इन्हें गलत बताया है.

Tags : Love & War | Love and War 2026 | Love and War film | Love and War cast and crew | love and war update | Love and War shooting location

Advertisment
Latest Stories