/mayapuri/media/media_files/2025/02/28/AYP17ZRSmlBXHCI9i551.jpg)
Maha Kumbh: 144 वर्षों बाद, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ 2025, 45 दिन की अवधि के बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त हो गया. इस महाकुंभ में कई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही कई रिकार्ड भी बने. क्या कुछ ख़ास रहा महाकुंभ 2025 में, आइये जानते हैं.
इन लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ 2025 अब तक दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन रहा है. इसमें करीब 66.30 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. जिसमें कई फेमस नाम जैसे- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,अंबानी परिवार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री), उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी, संबित पात्रा, मैरी कॉम, सुधा मूर्ति, गौतम अडानी, द ग्रेट खली, सुरेश रैना और जय शाह, हेमा मालिनी, ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, शंकर महादेवन, सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, अदा शर्मा, कैलाश खेर , पूनम पांडये, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, राशा थडानी, प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे, राज कुमार राव , पत्रलेखा, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया के नाम शामिल है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली
प्रयागराज में सम्पन्न हुए महाकुंभ 2025 में कई रिकार्ड बने. महाकुंभ में पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड गंगा की सफाई को लेकर दर्ज किया गया है. गंगा में 329 स्थानों पर एक साथ सफाई करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड हैंड पेंटिंग को लेकर बना है, जहां 10,102 लोगों ने एक साथ पेंडिंग की. इससे पहले ये रिकॉर्ड 7660 लोगों का था. महाकुंभ में 19000 लोगों ने एक साथ झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई अभियान को गति की. इसके साथ ही ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 10,000 लोगों का था.
रेलवे और ट्रांसपोर्ट की भूमिका
जनता की सुविधा के लिए 16,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे. इसके अलावा 2800 फ्लाइट्स से 4.5 लाख श्रद्धालु आए. वहीँ बस बुकिंग में भी 70 गुना बढ़त देखी गई.
महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था
महाकुंभ में 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे. इनमें से 37 हजार से ज्यादा पुलिसवाले, 14 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
रोचक तथ्य
महाकुंभ मेला क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 166 गुना बड़ा है. महाकुंभ मेला जोन का स्ट्रक्चर 4 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ, 4 लाख से ज्यादा टेंट-तंबू, और 1.5 लाख टॉयलेट बनाए गए थे.
खर्चा
मेला कराने में सरकारी बजट 7500 करोड़ के क़रीब था. इस बजट के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट में भी लगभग इतना ही ख़र्च आया. यानी औसतन 15,000 करोड़ का ख़र्च मेले पर आया.
महाकुंभ से यूपी को हुआ आर्थिक फायदा
महाकुंभ से 3 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, जिससे कई सेक्टर को फायदा मिला. इससे यूपी की GDP में 1% की बढ़ोतरी होगी. इस आयोजन से 12 लाख अस्थायी नौकरियां पैदा हुईं. फूल और धार्मिक सामग्री से 2000 करोड़, फूड-हॉस्पिटैलिटी से हजारों करोड़ की कमाई हुई. महाकुंभ से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा की बढ़ोतरी में मदद मिलेगी.
PM ने कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर कहा कि संगम में जितनी उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि भारत अब नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है और यह युग परिवर्तन का संकेत है जो
आगे उन्होंने कहा कि ‘यू पी का सांसद होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूँ कि योगी जी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर, इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया. केंद्र हो या राज्य हो, यहां ना कोई शासक था, ना कोई प्रशासक था, हर कोई श्रद्धा भाव से भरा सेवक था. हमारे सफाईकर्मी, हमारे पुलिसकर्मी, नाविक साथी, वाहन चालक, भोजन बनाने वाले, सभी ने पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से निरंतर काम करके इस महाकुंभ को सफल बनाया. मैं प्रयागराज के सभी निवासियों का, यूपी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि 'एकता, समता, समरसता का महायज्ञ' महाकुम्भ-2025, प्रयागराज भव्यता-दिव्यता के साथ सुरक्षा-स्वच्छता-सुव्यवस्था के नवीन मानक गढ़कर आज संपन्न हो गया है. सकल विश्व को 'सभी जन एक हैं' का अमृत संदेश देने वाला यह मानवता का महोत्सव 'वसुधैव कुटुंबकम्' के पुण्य भाव के साथ संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरो रहा है. हर हर गंगे, भगवान बेनी माधव की जय!
योगी के तीन बड़े ऐलान किए
महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद योगी के तीन बड़े ऐलान भी किए, जिसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अपनी सेवा देने वाले स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस मिलेगा. जिन स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, अप्रैल से बढ़ाकर 16 हजार मिलेंगे। 5 लाख का बीमा होगा. नाविकों का रजिस्ट्रेशन और 5 लाख का बीमा होगा, वहीँ गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा. इसके अलावा महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को हफ्ते भर की छुट्टी मिलेगी और 10 हजार रुपए स्पेशल बोनस व महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
महाकुंभ में युग परिवर्तन की आहट
महाकुंभ आयोजन से सनातन धर्म की एक अलग लहर दौड़ पड़ी है, हर और अब भगवा रंग दिखाई देता है. वहीँ जहाँ पहले समाचार चैनलों में वेलेंटाइन डे छाया रहता था, अब महाकुंभ के बाद समाचार चैनलों में महाकुंभ ने अपनी धाक जमाई हुई थी. सही मायने में महाकुंभ आस्था का विराट आयोजन था. इसने मानव की चेतना को जागृत कर दिया. साथ ही महाकुंभ ने अपने सफल आयोजन से यह साबित कर दिया कि सनातन धर्म की ध्वजा अब कभी नहीं झुकेगी.
By- Priyanka Yadav
Read More
Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक
Anil Kapoor और Anupam Kher ने Gene Hackman को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा…'
Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी Preity Zinta, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया