Advertisment

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट का खुलासा, Ranbir Kapoor मानते हैं Alia में है गज़ब की ये बात

ताजा खबर: आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. वह उन चुनिंदा स्टार किड्स में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद की एक अलग पहचान बनाई है

New Update
Mahesh Bhatt:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. वह उन चुनिंदा स्टार किड्स में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद की एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उनके पिता और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक बातचीत में आलिया और उनके दामाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं.

"आलिया ने मुझे हैरान कर दिया" - महेश भट्ट (Mahesh Bhatt Alia Bhatt)

Alia Bhatt

महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि वह एक सेल्फ-मेड लड़की है. आलिया ने मुझे वाकई चौंका दिया है. उसमें जोखिम लेने की हिम्मत है और वह लगातार अलग-अलग तरह की कहानियों को चुन रही है." उन्होंने आगे बताया कि मां बनने के बाद आलिया में एक अलग परिपक्वता आई है. उन्होंने कहा, "जब से वह मां बनी है, मैं उसमें एक अलग गहराई महसूस करता हूं. एक युवा लड़की का मां बनना उसके जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आया है."

रणबीर कपूर की नजर में कैसी हैं आलिया? (Alia Bhatt Ranbir Kapoor)

Ranbir Kapoor

महेश भट्ट ने बताया कि रणबीर कपूर आलिया की काबिलियत को लेकर बहुत सम्मान रखते हैं. उन्होंने कहा, "रणबीर अक्सर मुझसे कहते हैं – 'आलिया किसी और मिट्टी की बनी है.' जब मैं उनसे पूछता हूं कि इसका क्या मतलब है तो वह कहते हैं – 'उसकी काम करने की भूख, आगे बढ़ने की चाह, वाकई आश्चर्यजनक है.' रणबीर खुद एक आरामपसंद व्यक्ति हैं जो बस उतना करना चाहते हैं जितना जरूरी हो, जबकि आलिया एक गो-गेटर है."

आलिया और रणबीर की शादी (Alia Ranbir Wedding)

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. दोनों ने साल 2022 में एक निजी समारोह में शादी की थी, जो रणबीर के घर पर संपन्न हुआ था. इस समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी के कुछ ही महीनों बाद नवंबर 2022 में दोनों की बेटी राहा (Raha) का जन्म हुआ, जो आज सोशल मीडिया पर भी लोगों की खूब पसंदीदा बन चुकी है.

आलिया और रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Alia Ranbir Upcoming Films)

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt \

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) में नजर आएंगी, जिसमें शरवरी वाघ भी अहम भूमिका में होंगी. इस फिल्म का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं और यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love and war) में भी नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी उनके साथ होंगे.वहीं रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ (Film Ramayana) में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में होंगे. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.

Alia Bhatt news | alia bhatt movies | ranbir kapoor movies | Ranbir Kapoor news

Read More

Dharmendra Profession: फिल्मों में एंट्री से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, मिलती थी सिर्फ ₹125 सैलरी

Akshay Kumar Property:अक्षय कुमार ने मुंबई में बेचीं दो प्रॉपर्टीज़, करोड़ों की डील से किया बड़ा मुनाफा,जानिए पूरी डिटेल्स

Sanjay Dutt Property: संजय दत्त को 72 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई थीं महिला फैन, अभिनेता ने जो किया वो दिल छू लेने वाला था

Rekha natural haircare:रेखा की खूबसूरती का ये है राज, 70 की उम्र में भी लंबे, घने बालों का बना रखा है जादू

Advertisment
Latest Stories