Advertisment

इन शानदार गानों के साथ 77 वां गणतंत्र दिवस बनाएं और भी खास

ताजा खबर: इस बार पूरा देश 26 जनवरी के दिन 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. हर साल यह दिन भारतीयों के लिए बेहद ख़ास होता है.1950 में 26 जनवरी के दिन ही भारत को अपना संविधान मिला था. उसी दिन से इस दिन को ख़ास तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है.

New Update
Make the 77th Republic Day even more special with these amazing songs.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: इस बार पूरा देश 26 जनवरी के दिन 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं. हर साल यह दिन भारतीयों के लिए बेहद ख़ास होता है.1950 में 26 जनवरी के दिन ही भारत को अपना संविधान मिला था. उसी दिन से इस दिन को ख़ास तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं बॉलीवुड ने भी इस ख़ास दिन को पर्दे पर उतारा है. फिल्मों से लेकर गानें तक बॉलीवुड ने बेहतरीन कंटेंट दिया है. लेकिन अगर फिल्मों से गाने के बारे में बात करें तो इंडस्ट्री ने  रिपब्लिक डे के लिए गर्मजोशी और प्रेम भरे गाने दिए हैं. आज हम आपको इन्ही गानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. 

Advertisment

1. तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी स्वंत्रता सेनानियों से जुड़ी हुई है. इस फिल्म से गाना तेरी मिट्टी है जो भारतीय सैनिकों की बलिदानी से जुड़ी हुई है. जानकारी के लिए बता दें यह गाना सिंगर बी प्राक ने गाया है. यह गाना सुनकर आप भी सुनकर इमोशनल हो जायेंगे.

2. ऐ वतन

आलिया भट्ट बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बॉलीवुड में हर तरह की फिल्म की है. उन्ही फिल्मों में से एक एक्ट्रेस ने देशभक्ति से जुड़ी फिल्म की जिसका नाम राज़ी है. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म से गाना ऐ वतन को बेहद पसंद किया गया था. 26 जनवरी के लिए यह गाना आपको जरुर परफेक्ट लगेगा. गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. 

3.चक दे इंडिया 

इस लिस्ट में रोमांस के किंग शाहरुख़ खान भी पीछे नहीं रहे. शाहरुख़ खान ने 2007 में फिल्म चक दे इंडिया रही थी. इस फिल्म से गाना चक दे इंडिया फेमस हुआ था. फिल्म से यह गाना आपको देशभक्ति से परिपूर्ण लगेगा और जोश से भर देगा. इस गाने को जसविंदर कौर ने गाया है. 

4. ये जो देश है मेरा

शाहरुख़ खान की फिल्म 'स्वदेश' उस समय एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. जानकारी के लिए बता दें एक्टर की यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है. 'स्वदेश' फिल्म का गाना 'ये जो देश है मेरा' एक फेमस गाना है. गाने को एआर रहमान ने अवाज़ दी है.

5. रंग दे बसंती

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बॉलीवुड में मंगल पांडे और रंग दे बसंदी जैसी देशभक्ति पर अदाहारित फिल्में की हैं. फिल्म का यह टाइटल सॉन्ग आपको एनर्जी से भर देगा. इस गाने को ख़ास मौके पर लोग सुनते हैं. दलेर मेहंदी और चित्रा  ने इस गाने को गाया है. एआर रहमान ने इस बेहतरीन गाने को कंपोज किया है.

patriotic bollywood songs, republic day song, republic day song in hindi, republic day song list india, patriotic songs, patriotic songs list, patriotic songs bollywood, patriotic songs by ar rahman, 26th January, Republic Day celebration assembly, Republic Day dance performance, Desh Bhakti songs 

READ MORE:

पार्टी करते दिखे विक्की तो अंकिता ने कर दी CCTV फुटेज देखने की मांग

फिल्म 'कांटे' में बिग बी को आवाज़ बदलने के लिए दी गई थी ये सलाह

फिल्म 'फाइटर' के समय डिप्रेशन का शिकार थे ऋतिक रोशन

करण जौहर ने कॉफ़ी विद करण 8 का हैम्पर किया अनबॉक्स

Advertisment
Latest Stories