Advertisment

Malaika Arora: तलाक पर समाज की दोहरी सोच! मलाइका का तीखा सवाल वायरल

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बेबाक अंदाज़ और बिंदास राय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में मलाइका ने समाज ...

New Update
malika arora
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)अपने बेबाक अंदाज़ और बिंदास राय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में मलाइका (Malaika Arora divorce) ने समाज और इंडस्ट्री में मौजूद उन “डबल स्टैंडर्ड्स” पर खुलकर बात की, जिनका सामना आज भी महिलाओं को तलाक या दूसरी शादी के फैसले पर करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जहां पुरुषों को ऐसी ही परिस्थितियों में ‘हीरो’ कहा जाता है, वहीं महिलाओं को जज किया जाता है, सवाल उठाए जाते हैं और उनके चरित्र पर टिप्पणी तक कर दी जाती है.

Advertisment

Read More: Jaya Bachchan के 'गंदी पैंट' बयान के बाद भड़के पैपराज़ी, बोले– Agastya Nanda की 'Ikkis' का करेंगे बायकॉट?

मलाइका अरोड़ा ने क्यों उठाई आवाज़? (Malaika Arora interview)

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora double standards) ने कहा कि जब कोई पुरुष तलाक लेता है और आगे बढ़ता है—चाहे किसी कम उम्र की महिला से शादी ही क्यों न कर ले—तो लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते. उन्हें “कितना स्मार्ट”, “कितना बोल्ड” और “क्या लाइफ जी रहा है” जैसे उपाधियों से नवाज़ा जाता है.लेकिन जब वही कदम कोई महिला उठाती है, तो समाज उसे कठघरे में खड़ा कर देता है. मलाइका (Malaika Arora Arjun Kapoor) कहती हैं,“जब कोई महिला आगे बढ़ती है, तो सबसे पहले यही पूछा जाता है—‘क्यों किया ऐसा? क्या समझ नहीं थी?’"उन्होंने कहा कि ये मानसिकता बदलनी बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ना हर इंसान का व्यक्तिगत निर्णय होता है और इसे सम्मान मिलना चाहिए, न कि ताने.

Read More: धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन में परिवार का बड़ा फैसला! करण देओल को यह कर्तव्य क्यों दिया गया?

मलाइका की निजी ज़िंदगी भी रही है लोगों की नज़र में

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Arbaaz Khan) खुद इस मानसिकता का सामना कर चुकी हैं.अरबाज़ खान के साथ करीब 19 साल की शादी,2017 में तलाक,बेटा अरहान की जिम्मेदारी दोनों ने मिलकर निभाई,उसके बाद अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते पर ट्रोलिंग,हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें आईं.मलाइका ने कहा कि उनके हर निजी फैसले को हमेशा जज किया गया—चाहे शादी हो, तलाक हो या फिर किसी नए रिश्ते की शुरुआत.

Malaika Arora

तलाक के बाद पुरुष vs महिला—क्यों है इतना अंतर?

Malaika Arora

आज भी समाज में यह धारणा है कि…पुरुष तलाक लेकर आगे बढ़े—ठीक हैयह कहा जाता है—

  • “उसकी खुशियां उसके हाथ में हैं”

  • “उसे नया जीवन मिल गया”

  • “देखो, कितनी अच्छी सोच है उसकी”

महिला तलाक लेकर आगे बढ़े—गलत है

Malaika Arora

उसके लिए बातें बनती हैं—“इतनी जल्दी आगे क्यों बढ़ी?”,“ये उम्र है नई लाइफ शुरू करने की?”,“बच्चे का सोचा भी या नहीं?”मलाइका ने कहा कि इसी सोच को बदलने के लिए महिलाओं को मजबूत आवाज़ उठानी होगी.

Read More: कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का तड़का: ‘The Great Shamsuddin Family’ में दिखेगा परिवार का असली रंग

मलाइका की बातों ने क्यों छुआ दिल? (Malaika Arora remarriage comment)

Malaika Arora

क्योंकि ये सिर्फ उनकी कहानी नहीं है—ऐसे हालात का सामना भारत की लाखों महिलाएं रोज करती हैं.चाहे वे फिल्म इंडस्ट्री की हों या एक साधारण परिवार की.मलाइका ने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप का निर्णय सम्मान का हकदार है—चाहे वह पुरुष का हो या महिला का.

FAQ

Q1. मलाइका अरोड़ा ने किस मुद्दे पर अपनी बात रखी?

महिलाओं के तलाक और दूसरी शादी पर समाज द्वारा किए जाने वाले जजमेंट पर.

Q2. मलाइका के अनुसार पुरुषों को क्यों सराहा जाता है?

क्योंकि समाज पुरुषों के आगे बढ़ने को “साहसी कदम” मानता है.

Q3. महिलाओं को किस बात पर सवालों का सामना करना पड़ता है?

तलाक के बाद नई जिंदगी शुरू करने पर.

Q4. मलाइका के पूर्व पति कौन हैं?

अरबाज़ खान.

Q5. क्या मलाइका ने फिर से शादी की है?

नहीं, उन्होंने सिर्फ अपने रिश्तों पर दोहरी मानसिकता की बात की है.

Read More: माधुरी दीक्षित की थ्रिलर ‘Mrs Deshpande’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

arbaaz khan on malaika arora | arjun kapoor and malaika arora images | arjun kapoor and malaika arora khan | Malaika Arora News 

Advertisment
Latest Stories