Advertisment

ब्रेकअप के बाद Malaika Arora का नया अंदाज, बांह पर बनवाया खास टैटू

ताजा खबर: अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. जिंदगी के प्रति उनका नजरिया काफी सकारात्मक है. अपनी तस्वीरों के जरिए फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.

New Update
Malaika Arora's new style after breakup, got a special tattoo made on her arm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: एक्टर अर्जुन कपूर (arjun kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलाइका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. जिंदगी के प्रति उनका नजरिया काफी सकारात्मक है. यह बात अक्सर उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में झलकती है. मलाइका (arjun kapoor and malaika arora) ने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है. उन्होंने यह टैटू अपने हाथ पर बनवाया है, जिसे वह हाल ही में अपनी तस्वीरों के जरिए फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.

टैटू का क्या मतलब है?

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा (malaika arora breakup with arjun kapoor) ने आज गुरुवार 03 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल, मलाइका का ये लुक 26 मार्च से 30 मार्च तक चले लैक्मे फैशन वीक का है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपना टैटू (malaika arora tattoo) भी फ्लॉन्ट किया है. मलाइका ने अपने हाथ पर 'सब्र शुक्र' लिखवाया है.

क्या इसका निजी जिंदगी से कोई लेना-देना है?

मलाइका के नए टैटू का मतलब उनकी जिंदगी से जुड़ा है. सब्र और शुक्र...सब्र का मतलब सब्र और शुक्र का मतलब शुक्राना होता है. हाल ही में फैशन इवेंट के दौरान भी लोगों की नजर उनके इस टैटू पर थम गई. टैटू के बारे में बात करते हुए मलाइका ने इसका मतलब भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि टैटू उनकी जिंदगी के एक ऐसे मोड़ पर आया है. वह ऐसे ही टैटू नहीं बनवाती हैं. इसका मतलब बहुत ही निजी होता है.

बीता साल मुश्किल रहा

Malaika Arora

मलाइका का कहना है कि बीता साल यानी 2024 उनके लिए काफी मुश्किल रहा. टैटू के बारे में मीडिया से बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'ये शब्द तब से मेरे साथ हैं जब से मैं सोचती हूं कि पिछले साल की तुलना में आज मैं कहां हूं'? पिछले साल मलाइका ने अपने पिता को खो दिया. वहीं, निजी जिंदगी में उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया है.

सुजैन खान ने किया रिएक्ट

आज शेयर की गई पोस्ट में मलाइका ने कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. सुजैन खान ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किया है, 'खूबसूरत, पावरहाउस'. वहीं, फैंस और नेटिजंस भी उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.

Read More

Ronit Roy ने एक्टिंग छोड़ क्यों शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी? बड़े सितारों की हिफाजत का बना बड़ा नाम

Fawad Khan के बाद अब 'Sanam Teri Kasam' फेम Mawra Hocane की बॉलीवुड में वापसी, जानें डिटेल्स!

Disha Patani ने लेटेस्ट तस्वीरों में दिखाया अपना टोंड फिगर, फैंस हुए दीवाने!

Priyanka Chopra को साइन करना चाहते थे सुभाष घई, इस फिल्म में Kareena Kapoor ने ली जगह, लेकिन फिल्म हुई फ्लॉप!

Advertisment
Latest Stories