/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/yvPGsxR71hs93fbkA7xN.jpg)
ताजा खबर: 90 और 2000 के दशक में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो उस वक्त भले ही हिट न रही हों, लेकिन आज उन्हें खूब प्यार मिलता है. शाहरुख खान की डुप्लीकेट, मुझसे दोस्ती करोगी, लक्ष्य और रुद्राक्ष जैसी कई फिल्में हैं, जो उस वक्त सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गईं. इसी लिस्ट में एक फिल्म हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की भी है, जिन्होंने एक्शन से लेकर म्यूजिकल तक कई फिल्में बनाईं.
सुभाष घई की ऐसी ही एक फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी, जो उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का करियर बनाने के लिए मशहूर सुभाष घई अपनी इस फिल्म के लिए बिल्कुल फ्रेश चेहरा चाहते थे। वह इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. इस फिल्म को कई अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट कर दिया और करीना को दे दिया गया. आइए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म
सुभाष घई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे
साल 1997 में शाहरुख खान और महिमा चौधरी स्टारर 'परदेस' से म्यूजिकल फिल्में बनाने का सफर शुरू करने वाले दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई की 2001 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'यादें'. सिंगल फादर और उनकी तीन बेटियों की कहानी को दर्शाती इस फिल्म में करीना कपूर खान ने जैकी श्रॉफ की बेटी ईशा पुरी का किरदार निभाया था.अमेजन प्राइम वीडियो की ट्रिविया स्टोरी में बताया गया है कि करीना कपूर खान सुभाष घई की फिल्म 'यादें' के लिए पहली पसंद नहीं थीं. बताया गया कि साल 2000 में जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं तो सुभाष घई उन्हें अपनी फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट लेना चाहते थे. हालांकि कॉन्ट्रैक्ट से बंधे होने के कारण प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था.
प्रियंका के फिल्म ठुकराने के बाद इन अभिनेत्रियों के पास भी गई फिल्म
अगर आप सोच रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra News) के फिल्म में काम करने से मना करने के बाद सीधे करीना कपूर ( Kareena Kapoor movie) को यह फिल्म मिल गई, तो ऐसा नहीं है. जब देसी गर्ल ने इस फिल्म में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया, तो सुभाष घई ने ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' की को-स्टार अमीषा पटेल का दरवाजा खटखटाया. ऋतिक रोशन और अमीषा की जोड़ी ने अपने डेब्यू में ही कमाल कर दिया था, इसलिए डायरेक्टर को उम्मीद थी कि अगर अमीषा ने हां कर दी, तो बात बन सकती है.
हालांकि, उस वक्त अमीषा पटेल भी इस फिल्म को करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं. अमीषा से निराश होने के बाद जब फिल्म की स्क्रिप्ट करीना कपूर को पढ़कर सुनाई गई, तो उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी.हालांकि, उस वक्त करीना के सितारे गर्दिश में थे, क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. उसके बाद 2001 में उनकी फिल्म 'यादें' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि सुभाष घई को दोबारा म्यूजिकल फिल्म बनाने में कई साल लग गए. लोगों को न तो इस फिल्म की कहानी पसंद आई और न ही इसका संगीत.
Read More
Shah Rukh Khan फॉलो करते हैं सिर्फ 5 महिलाएं, हर एक से है बेहद खास रिश्ता, जाने यहां
Kajol की गोद में दिखने वाली मासूम बच्ची बनी सुपरस्टार, जानें कौन है यह बॉलीवुड डीवा!
Kapil Sharma Birthday: हंसी के बेताज बादशाह का सफर
Alaya Furniturewala:स्टारकिड होने के बावजूद नहीं मिली आसानी से राह, Alaya ने बताया अपना संघर्ष